Viral Recruitment Post China: चीन में एक कंपनी की नौकरी का विज्ञापन (free toilet job ad) इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, लेकिन कारण हैरान करने वाला है. दरअसल, इस कंपनी ने जो Employee Benefits बताए हैं, वो इतने अजीब (strange employee benefits) हैं कि लोगों की हंसी भी छूट रही है और गुस्सा भी आ रहा है.
फ्री वॉशरूम और लिफ्ट- कंपनी की तरफ से सुविधा (viral Chinese job listing)
इस नौकरी के विज्ञापन में जिन सुविधाओं के फायदों को बताया गया है, उनमें शामिल हैं:- फ्री टॉयलेट यूज़, फ्री लिफ्ट एक्सेस, ओवरटाइम बिजली खर्च ना होना. इन बुनियादी चीजों को फायदे बताने पर लोग भड़क उठे. कई यूज़र्स ने इस पोस्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ये तो हर कंपनी में सामान्य सुविधाएं होनी चाहिए, इन्हें फायदे बताना शर्मनाक है.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल (China job perks controversy)
यह अजीबोगरीब जॉब पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट Workplace Slackers ने 29 अप्रैल को शेयर की थी. इस अकाउंट के 4.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और पोस्ट के वायरल होते ही मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. एक यूज़र ने लिखा, क्या ये कंपनी खुद को भगवान समझती है जो शौचालय और लिफ्ट इस्तेमाल को भी वरदान मान रही है? दूसरे यूज़र ने लिखा, ऐसे विज्ञापन देखकर लगता है कि नौकरी की दुनिया में गिरावट की कोई सीमा नहीं बची है.
सिर्फ दिखावे की शिफ्ट और तनख्वाह (Chinese workplace culture)
इस नौकरी में दो शिफ्ट का ऑप्शन है:- सुबह 9 से शाम 6 बजे और दोपहर 1 से रात 10 बजे (1 घंटे ब्रेक के साथ).
वेतन:- 4000 युआन (लगभग ₹45,000) प्रति माह- प्रोबेशन पीरियड के दौरान.
छुट्टियां:- महीने में 4 दिन.
फायदे:- छुट्टियों पर डबल पे, टीम बिल्डिंग, आफ्टरनून टी, लेट-नाइट स्नैक्स, और एक साल बाद 100 युआन का बेसिक इन्क्रीमेंट.
चीनी वर्क कल्चर की कड़वी सच्चाई (996 work schedule China)
चीन का वर्क कल्चर पहले से ही आलोचना में रहा है, खासतौर पर 996 स्केड्यूल के कारण (सुबह 9 से रात 9 बजे, हफ्ते में 6 दिन). इसके अलावा कम वेतन, उम्र का भेदभाव (35+ की उम्र में नौकरी पाना मुश्किल) और नियमित काम के बावजूद असुरक्षा, जैसी समस्याएं आम हैं.
ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका