देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में लोगों ने तिरंगा फहराया. हर घर तिंरगा फहराया गया और पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूबा नजर आया, लेकिन कुछ नासमझ लोगों ने झंडे को यूं ही फेंक दिया. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने तिरंगे की अहमियत को समझते हैं और वह उसके सम्मान के लिए कुछ भी कर जाते हैं. एक ऐसे ही होनहार बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो ड्रेन में बहते तिरंगे को निकालने के लिए खुद उसमें उतर गया.
बच्चे ने गंदे पानी से निकाला तिरंगा
जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में स्कूल की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहा एक बच्चा तिरंगे की शान को बचाने के लिए खुद गंदे पानी में उतर जाता है. इस दौरान बच्चा पानी में गिरे एक-एक झंडे को बाहर निकाल लेता है. यही वजह है कि बच्चा अब लाखों-करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन जाता है. शेयर होने के बाद से ये वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
लोग बोले- तिरंगा हमारी शान है
वीडियो पर महज कुछ घंटों में 58 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस बच्चे को सलाम है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सभी से हाथ जोड़कर विनती है अगर झंडा संभाल नहीं सकते तो खरीदा भी मत किया करो.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'झंडे का सम्मान करिए, ये हमारी शान है.'
ये भी देखें- मलाइका अरोड़ा, मौनी रॉय और कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर आए नजर