अंडे से ऐसे फुटबॉल खेलने लगी मुर्गी, लोग बोले- रोनाल्डो का जबरा फैन

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मुर्गी की स्टंटगिरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. हालांकि, यह वीडियो असली है या एडिटेड, इस मसले पर तरह तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, लेकिन फिर भी वीडियो काफी एंटरटेनिंग है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुर्गी ने अंडे संग खेली जबरदस्त फुटबॉल

फिल्मों में तो आपने एक से बढ़कर एक शानदार स्टंट देखे होंगे. वहीं कभी सर्कस और जादूगर का खेल भी देखा होगा, लेकिन एक मुर्गी को इस तरह स्टंट करते शायद ही कभी देखा हो. ये वाकई अचंभित कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मुर्गी की स्टंटगिरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है, वीडियो में मुर्गी अंडे के साथ कई तरह के करतब दिखा रही है. वीडियो देखने के बाद चकराए यूजर्स इस मुर्गी को फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जबरा फैन बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मुर्गी अंडे के साथ कई तरह के करतब दिखा रही है. वीडियो में सबसे पहली मुर्गी अंडे के पास खड़ी दिखाई देती है. इसके बाद मुर्गी ने किसी पेशेवर फुटबॉलर की तरह अंडा हवा में उछाला और पैर पर रख लिया. इस दौरान वो अंडे को कभी एक पैर पर नचाती है तो कभी दूसरी पैर नचाती है. हालांकि, यह वीडियो असली है या एडिटेड, इस मसले पर तरह तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, लेकिन फिर भी वीडियो काफी एंटरटेनिंग है.

इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब


इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. रूपिन शर्मा ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, 'UEFA and COPA being watched daily.' इस मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है.

सबसे महंगे ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, लेकिन नहीं दिला सके PBKS को जीत

Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG