बच्चों की ज़िद के आगे झुके छत्तीसगढ़ के सीएम, छात्रों को करवाई हेलिकॉप्टर की सैर, वीडियो वायरल

अभी हाल ही में बच्चों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल से हेलिकॉप्टर पर चढ़ने की ज़िद की. ऐसे में बच्चों की ज़िद के सामने मुख्यमंत्री साहब को झुकना पड़ा और स्कूली बच्चों को हेलिकॉप्टर पर सैर करवाना पड़ा. सोशल मीडिया पर यह प्यारा वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कहते हैं बच्चों की ज़िद के सामने तो ईश्वर भी झुक जाते हैं. बच्चे मन के सच्चे होते हैं, उन्हें जब जो चाहिए वो डिमांड रख देते हैं. अभी हाल ही में बच्चों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल से हेलिकॉप्टर पर चढ़ने की ज़िद की. ऐसे में बच्चों की ज़िद के सामने मुख्यमंत्री साहब को झुकना पड़ा और स्कूली बच्चों को हेलिकॉप्टर पर सैर करवाना पड़ा. सोशल मीडिया पर यह प्यारा वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रघुनाथपुर स्कूल का है. इस स्कूल के वर्ग 2 के बच्चों के साथ सीएम संवाद कर रहे थे. इस वर्ग में पढ़ने वाली स्मृति ने सीएम भुपेश बघेल से पूछा कि मैं हेलिकॉप्टर में कब बैठूँगी? जवाब में CM ने कहा- 12वीं में टॉप करने के बाद. लेकिन स्मृति के बाल हठ के सामने CM को झुकना पड़ा. स्मृति ने सहपाठियों के साथ CM के हेलिकॉप्टर की सवारी की.

देखें वीडियो

इस वीडियो को एनडीवी के वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स सीएम भुपेश बघेल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा- बहुत ही नेक कार्य. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बच्चों के सामने सीएम को झुकना पड़ा.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को 30 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 3 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. देखा जाए तो ये वीडियो बहुत ही दिल को लुभाने वाला है. सीएम ने बच्चों का दिल रख लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!