चॉकलेट की मदद से अजूबों का संसार रचने वाले शेफ amaury guichon ने एक नया कारनामा कर दिखाया है. उनके इस नए कारनामे को देखकर उनके फैन्स हैरान हो रहे हैं. कुछ ही दिन पहले चॉकलेट का विशालकाय जिराफ बनाने वाले शेफ ने अपनी मेहनत और बारीक काम के जरिए एक नया चॉकलेटी शाहकार रचा है, जिसे देखकर मुंह में पानी तो आ ही सकता है, लेकिन चॉकलेट की महीन परतों से बनी कलाकृति की बारीकी देखकर आप बस यही कह सकेंगे कि वॉव, ये तो अद्भुत है. कुछ ऐसे ही रिएक्शन शेफ के नए वीडियो पर मिल रहे हैं. amaury guichon ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.
यहां देखें वीडियो
मशरूम और स्नेल
amaury guichon ने चॉकलेट की मदद से एक बड़ा स्नेल और मशरूम तैयार किया है. शेफ पहले चॉकलेट को अलग-अलग आकार में काट कर स्नेल बनाते नजर आ रहे हैं, जिसका साइज भी काफी बड़ा रखा गया है. चॉकलेट से तैयार स्नेल के एंटीनाज और शेल भी बड़ी नफासत से तैयार की गई है. स्नेल के अलावा मशरूम भी बनाया गया है. मशरूम का लाल रंग आपको आकर्षित कर सकता है, लेकिन इसके अंदर चॉकलेट भरी हुई है. शेफ की मेहनत तो नजर आ ही रही है, लेकिन दिल जीत लेती है स्नेल और मशरूम की डिटेलिंग. स्नेल पर एक-एक स्केल को पूरी बारीकी से गढ़ा गया है. मशरूम के नीचे दिखने वाली स्केल्स भी एक जैसी साइज और दूरी पर लगी नजर आ रही है.
फैन्स का रिएक्शन
शेफ की इस कलाकृति को देखकर फैन्स हैरान हैं. एक फैन ने कमेंट किया है कि अगर ये मेरे गार्डन में घूमते दिख जाएं तो मेरा दिमाग ही घूम जाए. एक फैन ने लिखा कि स्नेल तो नायाब है लेकिन मशरूम की डिटेलिंग तो कमाल की है. बाकी फैन्स भी शेफ की इस कलाकारी की तारीफ करते नहीं थक रहे. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को नौ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.
देखें वीडियो- एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का दिखा स्टाइलिश लुक