Graduate Chai Wali के साथ हुआ 'धोखा'! फूट-फूट कर रोईं, कहा- 'बिहार में लड़की होना गुनाह है'

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका रोते हुए कह रही हैं- "आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया की सनसनी ग्रैजुएट चायवाली रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है. दरअसल, बिहार की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने एक चाय की दुकान खोली थी. इस चाय की दुकान का नाम ग्रैजुएट चाय वाली है. सोशल मीडिया पर प्रियंका गुप्ता वायरल हो गई है. बीच में कुछ दिनों पहले पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने उनके ठेले को भी हटा दिया था. ठेला हटाने के बाद प्रियंका रोने लगी,  जिसके बाद वे लालू प्रसाद यादव के पास तक पहुंच गईं. अभी हाल ही में नगर निगम ने फिर से उनकी दुकान बंद करा दी है. बंद होने के गम में प्रियंका फिर से रोने लगी. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका रोते हुए कह रही हैं- "आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे. अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार है बिहार. यहां लड़कियों की औकात इतनी होती है कि बस वो लोग किचन तक सीमित रहे. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है."

Advertisement

इस वीडियो को कई समाचार एजेंसियों ने शेयर किया है. वहीं कई लोग प्रियंका के सपोर्ट में भी आए हैं. प्रियंका का कहना है कि बिहार में बेटी होना गुनाह है. बेटी होकर प्रियंका ने गलती कर दी है.

Advertisement

देखें वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस : क्या कहना है श्रद्धा के दोस्त का, देखिए NDTV से बातचीत

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग | Breaking News | NDTV India