ChatGPT ने पास किया विश्वविद्यालय की परीक्षा, 20 मिनट में लिखा 2,000 शब्दों का लेख

ChatGPT के बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया का भविष्य बदल सकता है. इसकी इतनी काबिलियत को देखने के बाद कई एक्सपर्ट्स हैरान भी हैं. कई लोग इसके पक्ष में हैं, वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ भी हैं. लोगों का मानना है कि अगर इसका इस्तेमाल छात्र करने लगे तो छात्रों की सोचने की शक्ति पर असर पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ChatGPT की चर्चा सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा हो रही है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एप्लिकेशन है. इस एप्लिकेशन की मदद से यूज़र अपनी सभी समस्याओं का हल कर सकता है. चैटजीपीटी की मदद से भारी से भारी परीक्षा को पास किया जा सकता है. अभी हाल ही में चैटीजीपीटी ने सबको चौंका दिया है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक परीक्षा में यह पास हो चुका है. 20 मिनट में 2,000 शब्दों का एक लेख लिखकर चैटजीपीटी ने सबको चौंका दिया. (ChatGPT Passes Another University Exam, Writes 2,000-Word Essay In 20 Minutes)

The Independent की एक खबर के अनुसार, पीटर नाम के छात्र ने चैटजीपीटी को एक लेख लिखने का निर्देश दिया. निर्देश पाते ही 20 मिनट के अंदर लेख लिख दिया. जब पीटर ने अपने शिक्षक को दिखाया तो शिक्षक भी हैरान हो गए. उन्होंने 2:2 स्कोर दिया.

यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि चैटजीपीटी इस तरह की परीक्षा में पास हुआ है. इससे पहले भी चैटजीपीटी ने सबको हैरान कर दिया था. ChatGPT ने अमेरिका के USMLE टेस्ट को पास करके सबको चौंका दिया था. OpenAI द्वारा विकसित इस लैंग्वेज मॉडल ने यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन (USMLE) के तीनों पार्ट्स को पास कर लिया है. 

ChatGPT के बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया का भविष्य बदल सकता है. इसकी इतनी काबिलियत को देखने के बाद कई एक्सपर्ट्स हैरान भी हैं. कई लोग इसके पक्ष में हैं, वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ भी हैं. लोगों का मानना है कि अगर इसका इस्तेमाल छात्र करने लगे तो छात्रों की सोचने की शक्ति पर असर पड़ेगा.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Citizenship Act: SC के ऐतिहासिक फ़ैसले के क्या हैं मायने, कहां तक दिखेगा असर?