Chandigarh Police ने अनोखे अंदाज में शराबियों को दी चेतावनी, सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है VIDEO

Chandigarh Police: सोशल मीडिया पर हाल ही में शराबियों को चंडीगढ़ पुलिस एक अनोखे अंदाज में चेतावनी देते हुए नजर आ रही है. दरअसल, चंडीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने वीडियो सॉन्ग के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
शराबियों को चेतावनी देने के लिए पुलिस वाले ने गाया ऐसा जबरदस्त सॉन्ग, Video ने मचाया गदर

Chandigarh Police Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग नशे की हालत में सड़क पर गाड़ी दौड़ाते या फिर दुर्घटना के शिकार होते नजर आते हैं. वहीं पुलिस भी नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर चालान के जरिये या फिर कानूनी कार्रवाई करते हुए लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती रहती है. भारी चालान और जुर्माने के बावजूद लोग अक्सर ऐसी गलतियां करते हुए नजर आते हैं. अब ऐसे हालात में चड़ीगढ़ पुलिस एक अलग ही अंदाज में ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए नजर आ रही है, जो नशे की हालत में सड़कों पर गाड़ी भगाते दिखाई देते हैं. हाल में चंडीगढ़ का एक पुलिस अधिकारी ने वीडियो सॉन्ग के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar