जब बॉस की कंजूसी से परेशान कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, तो मांग लिए चाय के पैसे

नौकरी छोड़ने वाले पूर्व कर्मचारियों से बॉस ने मांग लिए दूध वाली चाय के पैसे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला, तो लोगों ने लगा दी क्लास.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतिकात्मक फोटो.

Boss Weired Demand: दुनियाभर में हर ऑफिस के अपने नियम कानून होते हैं, जिन्हें कर्मचारियों को फॉलो करना जरूरी होता है. वहीं कई बार जरा सी गलती और लापरवाही के चलते लेने के देने भी पड़ सकते हैं. ऑफिस में कर्मचारी कभी खुश, तो कभी दुखी भी होते हैं. कई जगह ऑफिस का माहौल काफी रिलैक्स और सुकून भरा होता है, जहां एम्पलाई सालों साल काम करना पसंद करते हैं, पर कई बार तो काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि, कर्मचारी परेशान होकर जॉब ही छोड़ देता है या फिर बदल लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ है चीन के एक दफ्तर में, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रहा है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर इन दिनों एक ऐसे बॉस की कहानी वायरल हो रही है, जो लोगों को हैरत में डाल रही है. दरअसल, चीन के अनहुई प्रोविंस के एक दफ्तर में बॉस ने नौकरी छोड़ने वाले पूर्व कर्मचारियों से दूध वाली चाय का भुगतान तक मांग लिया, इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को ब्रेकडाउन भेजा गया है, ठीक उसी तरह जिस तरह एचआर जॉइनिंग के बाद सीटीसी का ब्रेकअप भेजता है.

इसी दफ्तर में काम करने वाली एक लड़की ने बताया कि, उसके एक्स एम्प्लॉयर ने उसके साथ-साथ, उसके एक साथी कर्मचारी से दूध की चाय का रिफंड मांगा है. भेजे गए ब्रेकडाउन में लिखा है कि, किस कर्मचारी ने कितने कप चाय पी है, जिसकी कीमत 90 से 288 युआन यानि की करीब 1000-2900 रुपये तक है. देखा जाए तो इस हिसाब से हर कर्मचारी पर करीब 17,000 रुपये का रिफंड बन रहा है. यही वजह है कि अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hair Loss in India: जानें बालों को बचाने के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं भारतीय ?