जालिम नज़र हटा ले...गाने पर चचा ने किया नज़ाकत भरा डांस, दिखाई ऐसी अदाएं, यूजर्स बोले- बुढ़ापे में भी लूट रहे महफिल!

ये वीडियो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है. स्टेज पर कपल बैठा है और उनके आसपास मेहमान बैठे नजर आ रहे हैं, जो सामने नाच रहे एक बुजुर्ग अंकल को देख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालिम नज़र हटा ले...गाने पर चचा ने किया नज़ाकत भरा

इंटरनेट पर इन दिनों पंचायत सीजन 4 की रिलीज बाद सोशल मीडिया पर विधायक जी, बिनोद और बनराकस के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन, इनके बाद एक और वीडियो आ गया है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपने डांस से ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रहे हैं. क्योंकि डांस करते हुए उनकी अदा और उनकी नजाकत इतनी कमाल की है कि कई डांस प्रेमी उनके फैन हो गए हैं.

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है. स्टेज पर कपल बैठा है और उनके आसपास मेहमान बैठे नजर आ रहे हैं, जो सामने नाच रहे एक बुजुर्ग अंकल को देख रहे हैं. जी हां, अंकल कजरारे-कजरारे गाने पर नाच रहे हैं. लेकिन, ये वीडियो भारत का है या पाकिस्तान का इस बात की पुष्टि नहीं पाई है. फिलहाल, वीडियो में दिख रहे चचा का ये डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @engnr_abdullah नाम के अकाउंट से 14 मई को शेयर किया गया है. वीडियो में बुजुर्ग शख्स का ऐसा अफलातूनी डांस देखकर जहां बहुत से लोग शॉक़्ड रह गए, तो वहीं बहुत से यूजर्स ने चचा के अंदाज़ और उनकी नज़ाकत की तारीफ कर डाली. यहीं वजह है कि इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब देख रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मजे लेकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब तो आपकी उम्र इबादत में गुजरनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- सुकून उजड़ गया इस वीडियो को देख के. तीसरे यूजर ने लिखा- ज़ालिम तो नज़र हटा ले पर अल्लाह देख रहा है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन का खाना खाते हैं तो हो जाएं सावधान! पटरी पर फेंके डिस्पोजेबल प्लेट्स धोता दिखा शख्स, सोचने पर मजबूर कर देगा Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Amit Shah ने पेश किया 130वां संविधान संशोधन बिल, विपक्ष ने पर मचाया जोरदार हंगामा
Topics mentioned in this article