क्या कभी फ्लाइट में ऐसा आपके साथ हुआ है? इस शख्स के साथ जो हुआ वो हैरान कर देगा

डेल्टा एयरलाइंस की यह फ्लाइट होनोलूलू से मिनियापोलिस जा रही थी. उस वक्त अचानक सीलिंग से पैनल खुलकर नीचे की ओर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ्लाइट में अचानक यात्री के ऊपर सीलिंग से लटकने लगा पैनल, देख हक्के बक्के रह गए लोग

डेल्टा फ्लाइट से सफर कर रहे यात्री उस वक्त हक्के-बक्के रह गए, जब अचानक फ्लाइट की पैनल छत से लटकने लगी. बताया जा रहा है कि, डेल्टा एयरलाइंस की यह फ्लाइट होनोलूलू से मिनियापोलिस जा रही थी. उस वक्त एकाएक यह अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. फ्लाइट की सीलिंग से अचानक पैनल को लटकते देख कुछ पल के लिए यात्री दंग रह गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर जहां कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग जमकर अपना गुस्सा जता रहे हैं.

इस दौरान फ्लाइट से यात्रा कर रही मारिसा वाल्टन ने देखा कि, कैसे अचानक सीलिंग से पैनल खुलकर नीचे की ओर आ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @fl360aero नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे सभी यात्री अपने-अपने स्थान पर बैठे हुए हैं. इसी बीच अचानक सीलिंग पैनल गिरकर लटक जाता है, जिसे केबिन क्रू ठीक करने की कोशिश करते नजर आता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '1 जून को सामान्य फ्लाइट यात्रा के दौरान होनोलूलू (एचएनएल) से मिनियापोलिस (एमएसपी) की उड़ान DL309 के दौरान, डेल्टा एयरलाइंस बोइंग 767-332 (ईआर) विमान में पैनल छत से डिटैच हो गया. केबिन क्रू हालांकि इसे ठीक करने की कोशिश में लगे नजर आते हैं.' 44 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 45 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, कितना साल पुराना एयरक्राफ्ट है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये बोइंग है और कुछ कहने की जरूरत नहीं है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये फिक्स हो जाता है और अधिक वाइब्रेशन के कारण होता है. कोई बड़ी बात नहीं है. चौथे यूजर ने लिखा, ये बोइंग है, तुम इससे और क्या उम्मीद कर रहे हो.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India