बिल्ली बड़े शौक से देखती है TV, जब कोई बदल देता है चैनल, गुस्से में करती है ऐसी हरकत - देखें Video

इस बिल्ली को टीवी देखना पसंद (Cat loves watching TV) है, लेकिन जब कोई टीवी का चैनल बदल देता है, तो बिल्ली गुस्से में क्या करती है, वो इस वीडियो में दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिल्ली बड़े शौक से देखती है TV

बिल्लियां बेहद क्यूट होती हैं और शैतानियां भी करती हैं. जो लोग बिल्लियों को घर में पालते हैं, उन्हें उनकी सभी आदतों के बारे में पता होता है. वो कब शांत होती हैं और कब शैतानी करती हैं उन्हें सब पता होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर क्यूट बिल्लियों के वीडियो वायरल (Cat Cute Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग बहुत पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक बिल्ली का मजेदार वीडियो वायरल (Cat Funny Video Viral) हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई इस बिल्ली का फैन हो जाएगा. इस बिल्ली को टीवी देखना पसंद (Cat loves watching TV) है, लेकिन जब कोई टीवी का चैनल बदल देता है, तो बिल्ली गुस्से में क्या करती है, वो इस वीडियो में दिखाया गया है.

वीडियो में माइलो नाम की एक बिल्ली आराम से सोफे पर बैठे हुए टीवी देखती नजर आ रही है. लेकिन जब कोई टीवी का चैनल बदल देता है तो बिल्ली टीवी के सामने जाकर खड़ी हो जाती है. फिर वो अपने मालिकों को देखती है और चैनल के वापस बदलने का इंतजार कर रही हैं. अगर वे चैनल नहीं बदलते हैं, तो बिल्ली गुस्साकर टीवी के पीछे चली जाती है और उसे बंद कर देती है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वह जानती है कि उसने क्या किया."  और फिर घूरने लगती है.

देखें Video:

वीडियो को 30 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "उसने आपको चेतावनी दी, फिर उसे सख्त कदम उठाना पड़ा." दूसरे ने लिखा, “आप उसके घर में रह रहे हैं.”

'कच्चा बादाम' के बाद अब अमरूद विक्रेता का गीत हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
Iran Protest Breaking: Ali Khamenei का विरोध जारी, हजारों की संख्या में सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारी
Topics mentioned in this article