बिल्ली ने Ceiling लाइट के होल्डर में डाल दिया पंजा, फिर हुआ कुछ ऐसा तो ज़ोर से लगी चिल्लाने...देखें Video

बिल्लियां (Cats) जितनी मासूम लगती हैं, उतनी शरारती भी होती हैं. बिल्लियों की शैतानियों के कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिल्ली ने Ceiling लाइट के होल्डर में डाल दिया पंजा.
नई दिल्ली:

बिल्लियां (Cats) जितनी मासूम लगती हैं, उतनी शरारती भी होती हैं. बिल्लियों की शैतानियों के कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल रहते हैं. बिल्लियों का हर अंदाज़ लोगों को खूब भाता है. अब बिल्ली का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

वीडियो में बिल्ली घर में फ्रिज के ऊपर बैठी हुई है और छत पर लगी लाइट के होल्डर को घूर-घूर कर देख रही है. इसके बाद बिल्ली छत पर लगी लाइट के होल्डर में अपना पंजा डाल देती है और फिर उसका पंजा उसी में अटका रह जाता है, जिसके बाद बिल्ली ज़ोर से चिल्लाती है. अब बिल्ली को करंट लगा या उसका पंजा अटका रह गया यह कहना मुश्किल है. 

यहां देखें VIDEO


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cattt.meoww नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 81 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब फनी लग रहा है. बिल्ली का शरारती रूप देखकर लोग खूब हंस रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या उसको करंट लगा है?" वहीं कई यजर्स कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर उठाए बड़े सवाल | | Breaking News