बिल्ली बंद जगह में फंस गई, नहीं मिल रहा था रास्ता, फिर खरगोश ने बाहर निकलने में ऐसे की दोस्त की मदद

एक वीडियो है जो आपको जरूर पसंद आएगा. फंसी हुई बिल्ली (Cat) की मदद करने वाले खरगोश (Rabbit) की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिल्ली बंद जगह में फंस गई, नहीं मिल रहा था रास्ता, फिर खरगोश ने बाहर निकलने में ऐसे की दोस्त की मदद

अगर आप किसी ऐसी चीज की तलाश कर रहे हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला दे तो अपनी खोज बंद कर दें. हमारे पास आपके लिए एक सटीक वीडियो है जो आपको जरूर पसंद आएगा. फंसी हुई बिल्ली (Cat) की मदद करने वाले खरगोश (Rabbit)  की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है. जानकर यह अजीब लगा होगा, लेकिन ऐसा हुआ है. और आपको भी ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @AnimalBeingBro5 नाम के एक पेज ने शेयर किया है. क्लिप में, एक खरगोश को एक शेड के नीचे फंसी बिल्ली की मदद करने के लिए गड्ढा खोदते हुए देखा जा सकता है. छोटे खरगोश ने अपने पैर का इस्तेमाल मिट्टी खोदने के लिए किया ताकि बिल्ली अपना रास्ता बना सके.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यह खरगोश एक बिल्ली को बचा रहा है, जिसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था."

देखें Video:

इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. क्लिप को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस वीडियो ने तो मेरा दिल ही जीत लिया." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "लिटिल जेंटलमैन."

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP