कान से बिल्ली मौसी ने ब्रेक डांस कर किया कमाल, वीडियो देख ऋतिक रौशन की याद आ जाएगी

ऐसी ही एक जंगली बिल्ली का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कान देख आप हैरान रह जाएंगे. इस जंगली बिल्ली का नाम कैराकल (Caracal) है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जंगल की हैरतअंगेज दुनिया में अजीबोगरीब नजारे देखने को मिलते हैं. ऐसे कई जानवर हैं, जिनका नेचर हमें चौंका जाता है. बहुत से जानवर हैं, जिनकी बनावट और उनके अंदर की विशेषताओं से अब भी लोग परिचित हैं. ऐसी ही एक जंगली बिल्ली का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कान देख आप हैरान रह जाएंगे. इस जंगली बिल्ली का नाम कैराकल (Caracal) है.

कानों का करतब देख हैरान हैं लोग

ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में आप इस जगंली बिल्ली का करतब देख सकते हैं. इस बिल्ली के कान देख आप दंग रह जाएंगे. आम बिल्लियों से अलग इसके कान के ऊपर काले रंग के बाल उगे हुए हैं. ये जंगली बिल्ली अपने कान को ऐसे फ्लिप करती हैं, यानी ऐसे घूमाती जिसे देख ऐसा लगता है, जैसे वह अपने कानों से ब्रेक डांस कर रही हो. ये बिल्ली और उसके कान दोनों ही कमाल के हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स इस बिल्ली के कानों को देख हैरानी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे बेहद प्यारी और खूबसूरत बता रहे हैं.

आम बिल्लियों से अलग है कैराकल

आपको बता दें कि कैराकल मांसल बिल्ली होती है. इसके पैर लंबे और पूंछ छोटी सी होती है. नर कैराकल 13 से 18 किलोग्राम (29 से 40 पाउंड) के तो वहीं मादा कैराकल का वजन लगभग 11 किलोग्राम (24 पाउंड) होता है. कैराकल के सबसे खास बात होते हैं उनके कान. लम्बे, गुच्छेदार काले कान उनकी पहचान है. इनके कान ह इस बिल्ली के नाम की उत्पत्ति की व्याख्या भी करते हैं. ‘काले कान' से ही इनका नाम कैराकल पड़ा.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल की New PM, मोदी की फैन, Sushila Karki की कहानी आपको चौंका देगी | Syed Suhail