कबूतर छत पर बैठा था, चुपचाप पास गई बिल्ली और कर लिया Kiss, लोग बोले- शिकार पर प्यार आ गया - देखें Cute Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद कबूतर छत पर लगी जाली पर बैठा है और उससे कुछ दूर एक बिल्ली बैठी है. थोड़ी देर देखने के बाद बिल्ली चुपचाप कबूतर के पास जाती है और उसे प्यार से किस कर लेती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कबूतर छत पर बैठा था, चुपचाप पास गई बिल्ली और कर लिया Kiss

जानवर भी एक दूसरे को आपस में प्यार करते हैं, इसका उदाहरण दो आप बहुत बार देख चुके हैं. जैसे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई वीडियो देखा है, जिसमें किसी जानवर को अपने शिकार से ही प्यार हो जाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली को अपने शिकार यानि कबूतर से प्यार हो गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कबूतर छत पर बैठा है और एक बिल्ली चुपचाप उसके पास जाती है और उसे किस कर लेती है. ये वीडियो बहुत प्यारा है और इसे देखकर हर कोई हैरान है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद कबूतर छत पर लगी जाली पर बैठा है और उससे कुछ दूर एक बिल्ली बैठी है. थोड़ी देर देखने के बाद बिल्ली चुपचाप कबूतर के पास जाती है और उसकी चोंच के पास उसे प्यार से किस कर लेती है.

देखें Video:

Advertisement

लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान है क्योंकि ज्यादातर लोगों ने बिल्लियों को कबूतर का शिकार करते हुए ही देखा. बिल्लियां तो कबूतर को देखते ही उन्हें दबोच लेती हैं. लेकिन, इस बिल्ली और कबतूर का ये वीडियो सच में सभी को हैरान कर रहा है. कबूतर के करीब जाकर भी बिल्ली ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया उल्टा वो उस किस करके वहां से हट जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Thane में सनसनीखेज़ मामला, एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की आत्महत्या
Topics mentioned in this article