इस बिल्डिंग के ऊपर सरपट दौड़ती हैं गाड़ियां, लोगों के रहने का स्टाइल देख चकरा जाएगा आपका भी सिर

चीन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी पूछेंगे ये सवाल- पहले बिल्डिंग आई या ब्रिज

चीन भी अजग-गजब सा देश है. लाइवलीहुड को सबके लायक बनाने के लिए इस देश में बहुत कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग हैरान ही रह जाते हैं. ये सोचकर कि इस देश में ये चल क्या रहा है. एक बार फिर चीन का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो लोगों को हैरान कर रहा है. एक पुराना सवाल आपने भी जरूर सुना होगा. सवाल ये कि पहले मुर्गी आई या अंडा. इस सवाल का जवाब सबके नजरिए से अलग-अलग हो सकता है. अब चीन के वायरल वीडियो को देखकर लोग ये सवाल कर रहे हैं कि पहले ब्रिज आया या बिल्डिंग. आप भी देखिए ये हैरान करने वाला वीडियो और बताइए, इसे देखकर आपके जहन में क्या सवाल उठ रहा है.

गजब:- चीन में मिला दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार, असल कीमत जान उड़ जाएंगे होश

यहां देखें वीडियो

गजब:- भाग्य के अलावा अब भुगतान के भी काम आएंगी हाथ की रेखाएं, चीन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने उड़ाए दुनिया के होश

Advertisement

घर के ऊपर दौड़ी गाड़ियां

इंस्टाग्राम पर इट्स चाइना बेबी नाम से एक अकाउंट ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक चमचमाती हुई सड़क दिख रही है, जिस पर तेजी से गाड़ियां भाग रही हैं. चौंकाने वाला नजारा असल में सड़क के नीचे है. ये सड़क दरअसल एक ओवर ब्रिज है, जिसके नीचे बिल्डिंग ही बिल्डिंग्स हैं. सारी बिल्डिंग रिहायशी ही नजर आ रही हैं, जिसमें लोग रहते हैं. बालकनी में सूखते कपड़े भी ये जाहिर कर रहे हैं कि बिल्डिंग के सभी घर भी भरे हुए हैं.

Advertisement

गजब:- आसमान पर दौड़ती बस, बिल्डिंग से गुजरती ट्रेन और बादलों पर चलता आदमी

यूजर्स ने पूछा दिलचस्प सवाल

इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. कुछ यूजर्स का ये सवाल है कि क्या इस तरह से रहना सेफ है. कुछ यूजर्स का सवाल ये है कि अगर ब्रिज के जस्ट नीचे रहते हैं तो क्या गाड़ियों की आवाज और कंपन सुनकर लोग परेशान नहीं होते होंगे. कुछ यूजर ने ये भी पूछा कि, पहले बिल्डिंग बनी या पहले पुल बना, जिसके रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा कि ये सवाल ठीक वैसा ही है कि पहले मुर्गी आई या अंडा. हालांकि, कुछ यूजर्स का अनुमान है कि पहले ब्रिज ही बना होगा.

Advertisement

ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर' 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj के Indian Coffee House में वैचारिक लंतरानी, कुंभ की तैयारियों पर चर्चा