ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैपर के आलीशान के घर में घुसा बाढ़ का पानी, खुद वाइपर लेकर साफ करते दिखे सिंगर

वीडियो खुद रैपर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर खुद उन्होंने भी मजाक में एक कमेंट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मशहूर रैपर के आलीशान बंगले में घूसा बाढ़ का पानी, वीडियो वायरल

Canadian Rapper Drake Toronto Home Hit By Floods: जबरदस्त बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरने के विजुअल्स आम होते हैं, जिनके घर निचली बस्तियों में होते हैं उनके घर भी तालाब बन चुके होते हैं, लेकिन कभी आपने किसी रईस के घर का ऐसा हाल देखा है, जिसका आलीशान बंगला हो उसमें बाढ़ का पानी घुसता चला जाए. आमतौर पर ऐसे नजारे दिखाई नहीं देते, लेकिन कैनेडियन रैपर ड्रेक बाढ़ के पानी से बच नहीं सके. उनके बेहद आलीशान घर में कीचड़ से सना पानी घुसता चला गया. इसका वीडियो खुद रैपर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर खुद उन्होंने भी मजाक में एक कमेंट किया.

मेंशन में घुसा पानी

कैनेडियन रैपर ड्रेक ने अपने बड़े से घर का नाम रखा है द एंबेसी, जिसमें बाढ़ का गंदा पानी बेधड़क घुसता चला गया. खुद रैपर ने ये वीडियो शेयर किया, जिसमें बाढ़ का पानी तेजी से उनके घर में घुसता दिख रहा है. एक शख्स गेट बंद करके पानी रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी सारी कोशिश नाकाम ही दिख रही है. खुद ड्रेक वाइपर लेकर चलते हुए दिख रहे हैं. वो ये कहते भी सुने जा सकते हैं कि, ये एस्प्रेसो मार्टिनी होता तो बेहतर होता. आपको बात दें कि, एस्प्रेसो मार्टिनी एक तरह का ड्रिंक है.

यहां देखें वीडियो

इतना आलीशान है मेंशन

आपको बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड विनर इस रैपर ने साल 2020 में पचास हजार स्क्वेयर फीट पर आलीशान मेंशन बनवाया था. टोरंटो में बने इस मेंशन का नाम रखा द एंबेसी. इस मेंशन को Ferris Rafauli  ने डिजाइन किया है. इस मेंशन में इनडोर बास्केट बॉल कोर्ट है. एक कस्टम कॉन्सर्ट ग्रैंड प्यानो भी है. एक ऐतिहासिक झूमर भी इस घर की शान बढ़ाता है, जिसमें करीब 20 हजार हैंड कट स्वरोस्की क्रिस्टल जड़े हुए हैं. इसके अलावा भी घर में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो इस घर को खास बनाती हैं.

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR