मोल-तोल कर खरीदा लग्जरी ब्रांड का बैग, लेकिन घर आकर पता चला चूना लग गया

महिला को लगा कि उसने फ्रेंच लग्जरी ब्रांड हरमीज का ओरिजनल बैग सिर्फ सात डॉलर में खरीद लिया है, लेकिन घर पहुंच कर उसे रियलाइज हुआ कि वो बैग फेक हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बार्गेनिंग कर खरीदा लग्जरी ब्रांड का बैग,घर आई तो पता चला सौदा महंगा पड़ा

बार्गेनिंग करने का शौक तकरीबन हर उस महिला का होता है जो मार्केटिंग करने की खूब शौकीन होती हैं. कनाडा के एक शहर में रहने वाली महिला को भी ऐसी ही बार्गेनिंग का शौक था. अपने नजदीकी थ्रिफ्ट स्टोर से शॉपिंग के बाद उसे लगा कि उसने अपनी लाइफटाइम की बेस्ट बार्गेनिंग की है, लेकिन जब उसने अपने खरीदे हुए सामान को गौर से देखा तो उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है. न्यूज वीक के मुताबिक, कनाडा की ऐशली को लगा था कि उसने फ्रेंच लग्जरी ब्रांड हरमीज का ओरिजनल बैग सिर्फ सात डॉलर में खरीद लिया है. इंडियन करेंसी के हिसाब से ये 587 रुपये होते हैं, लेकिन घर पहुंच कर उसे रियलाइज हुआ कि वो बैग फेक हो सकता है.

सस्ते में मिली डील

@msfili नाम के टिक टॉक हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक महिला थ्रिफ्ट स्टोर पर बैग्स देख रही है. उसकी नजर एक रेड लेदर बैग पर पड़ती है. ये महिला एशली है, जिसे बैग को नजदीक से देखने पर पता चला कि बैग हरमीस ब्रांड का है. वो ये देख कर खुश हो जाती है कि बैग की कीमत डॉलर से भी कम है. यानी कि बैग की कीमत 840 रुपये के आसपास की है. उसने गौर से देखा तो बैग में सामने की तरफ एक दाग भी दिखा, लेकिन हरमीज का बैग इतना सस्ता मिल रहा था तो उसने उसे भी नजरअंदाज कर दिया.

फेक ब्रांड का बैग

एशली उस बैग को बहुत खुशी से घर लेकर आ गई. टिक टॉक वीडियो में उसने बताया कि बैग फेक निकला. वो रियल लेदर का भी नहीं था और क्वालिटी भी अच्छी नहीं थी. इससे पहले वो इसी स्टोर से लुई विटॉन और चैनल बैग्स खरीद चुकी थीं. आपको बता दें कि हरमीज के बैग दुनिया में सबसे महंगे ब्रांड्स के बैग्स में से एक हैं. इनक मॉडल और फीचर के हिसाब से इनकी कीमत दस हजार डॉलर या उससे भी ज्यादा हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग
Topics mentioned in this article