इस फोटो में कहीं लिखा है 'JET', लोगों को नहीं आ रहा नज़र, क्या 5 सेकंड में ढूंढ लेंगे आप?

इस तस्वीर को ट्विटर पर @HardikPatel911 नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो को साथ उन्होंने लोगों को शब्द ढूंढने के लिए 5 सेकंड का चैलेंज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इस फोटो में कहीं लिखा है 'JET', लोगों को नहीं आ रहा नज़र

ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) हों या फिर दिमाग को घुमा देने वाली पहेली, अगर एक बार इन्हें सॉल्व करने बैठ गए तो जब तक वो हल न हो जाए, उठने का मन नहीं करता. वैसे ये सिर्फ समय काटने का साधन ही नहीं हैं बल्कि इससे ये भी पता चलता है कि आपका माइंड कितना शार्प है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी Brain Teaser और ऑप्टिकल एल्यूज़न तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें कई बार तस्वीरों में कुछ ढूंढ निकालना होता है तो कभी गणित के नंबर्स उलझा देते हैं. इस बार जो पहेली वायरल हो रही है, उसमें अंग्रेज़ी का एक शब्द ढूंढने का चैलेंज दिया गया है. 

इस तस्वीर को ट्विटर पर @HardikPatel911 नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो को साथ उन्होंने लोगों को शब्द ढूंढने के लिए 5 सेकंड का चैलेंज दिया है. इस ऑप्टिकल एल्यूज़न में एक ही स्पेलिंग को इतनी बार लिखा गया है कि इनके बीच एक खास शब्द ‘JET' को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है. इस शब्द को 5 सेकेंड में ढूंढ निकालने वाले खुद को जीनियस मान सकते हैं. इस पहेली को सुलझाने में आपको निश्चित तौर पर मज़ा आएगा.

Advertisement

इस पहेली में पीले रंग के बैकग्राउंड पर काले लेटर्स से कुछ शब्द लिखे गए हैं. इन सबमें कुल 3 लेटर्स से कई बार 'LET' लिखा गया है. आपको इनके बीच से ‘JET' शब्द को ढूंढना है. इस काम के लिए आपको 5 सेकंड का वक्त दिया गया है. जो लोग सही शब्द तक वक्त से पहले ही पहुंच गए हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई लेकिन जिन्होंने वक्त से थोड़ा ज्यादा समय लिया है और शब्द ढूंढ निकाला है, उनकी भी नज़रें तेज़ कही जाएंगी. 

Advertisement

महाराष्ट्र के ग्रामीणों ने हाथों से नवनिर्मित सड़क को उठा लिया

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 400, दिल्ली-NCR में हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लास | NDTV Lead Story