कभी देखा है ऊंट को घोड़े की तरह पैर उठा-उठाकर नाचते, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

वीडियो में एक ऊंट घोड़े की तरह पैर उठा-उठाकर नाचता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि इस वीडियो में खाट के ऊपर खाट रखी है, जिस बैठा ऊंट बड़े अतरंगी तरीके से डांस करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घोड़ा नहीं ये है ऊंट, पैर उठा-उठाकर अनोखे अंदाज में किया डांस

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं, तो कभी कुछ वीडियो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक ऊंट घोड़े की तरह पैर उठा-उठाकर नाचता नजर आ रहा है, जिसे पहली नजर में देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे. यकीनन आपने भी इससे पहले किसी ऊंट को इस तरह डांस करते नहीं देखा होगा. हैरानी की बात तो यह है कि इस वीडियो में खाट के ऊपर खाट रखी है, जिस बैठा ऊंट बड़े अतरंगी तरीके से डांस करता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

रील के इस जमाने में लोग खुद के साथ-साथ अब जानवरों को भी नाचते नजर आते हैं. आपने अब तक शादी समारोह में घोड़ी को नाचते देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में ऊंट को घोड़े की तरह नाचता देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गाना बजते ही ऊंट थिरकने लग जाता है. वीडियो में आपको एक खाट के ऊपर रखी दूसरी खाट नजर आ रही होगी, जिस पर बैठकर मजे से ऊंट थिरकता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी इसे बार-बार लूप में देखना पसंद करेंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'ऊंट का डांस.' वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं