तपती गर्मी से राहत पाने के लिए शख्स ने गाड़ी में फिट किया तगड़ा जुगाड़, देखें VIDEO

हाल ही में एक कैब ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए अपनी कार में एक ऐसा जुगाड़ फिट किया है, जिसे देखकर आपके भी दिमाग के फ्यूज उड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Desi AC Jugaad Ka Video: हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है. आज के समय में हर समस्या का समाधान लोग किसी ना किसी तरह ढूंढ ही लेते हैं. देखा जाए तो हर मोहल्ले में कुछ लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जो अपना आधा काम जुगाड़ से ही करते हैं. कभी कोई घर में जुगाड़ से कूलर बना लेता है, तो कभी कोई गाड़ी में जुगाड़ बैठाकर स्विमिंग पूल बना रहा है. हाल ही में एक ऐसे ही कैब ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए अपनी कार में एक ऐसा जुगाड़ फिट किया है, जिसे देखकर आपके भी दिमाग के फ्यूज उड़ जाएंगे.

वाटर स्प्रे फैन को बना डाला एसी 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर 'वाटर स्प्रे फैन' को ही 'एसी' बना डाला है, जो देखने में बिल्कुल आम टेबल फैन जैसा ही लग रहा है. इस कमाल के मिनी फैन में पानी भी डाला जा सकता है और भीषण गर्मी में पानी की बौछार के साथ हवा में ठंडेपन का आनंद भी लिया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के जुगाड़ वीडियो @balaji_sound_system_77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

1 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 99 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग इस जुगाड़ एसी की कीमत जानना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'ड्राइवर्स के लिए ये फैन वाकई काफी बढ़िया है.' दूसरे यूजर ने पूछा, 'ये वाकई अच्छे से चलता है और काम के लायक है या नहीं.'

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri