इस फल को कभी देखा है? अगर देखा है तो इसका नाम बताइए, कुमार विश्वास को भी पसंद है ये फल

तस्वीर देखने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा कि इस फल का क्या नाम है. देश के ज़्यादातर जगहों पर इसे शहतूत कहते हैं. कुछ जगह पर इस फल का अलग नाम है. वैसे इस फल आपके यहां क्या कहा जाता है, कमेंट कर जवाब दें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Social Media Viral Photo: सोसल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को कविराज कुमार विश्वास ने शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने इस फल का नाम बताया है. साथ ही साथ सोशल मीडिया यूज़र्स से पूछा है कि इस फल का क्या है नाम? इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने जवाब दिए हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2 हज़ार 800 से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने कमेंट कर जवाब दिया है. वैसे क्या आप इस फल का नाम बता सकते हैं.

तस्वीर देखें

तस्वीर देखने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा कि इस फल का क्या नाम है. देश के ज़्यादातर जगहों पर इसे शहतूत कहते हैं. कुछ जगह पर इस फल का अलग नाम है. वैसे इस फल आपके यहां क्या कहा जाता है, कमेंट कर जवाब दें.

Advertisement

कुमार विश्वास ने ट्वीट के साथ कैप्शन भी दिया है. उन्होंने अपने कैप्शन में ही इस फल के बारे में बता दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- म्हारे यहाँ इन्हें “जलेवा” या “शहतूत” कहते हैं । आपके यहाँ ? 

Advertisement

इस ट्वीट पर कई लोगों के फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है कि अवध में इसे शहतूत कहते हैं.

Advertisement
Advertisement

एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह शहतूत है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी