नेट पर साइकिल चला कर शख्स ने साबित कर दिया कि वो बैलेंस का मास्टर है, वीडियो हैरान कर देगा

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक रस्सी पर पूरी साइकिल के साथ सवार हो जाता है. शख्स का बैलेंस देखकर हर कोई हैरान है. एक छोर से दूसरी छोर आसानी से पार कर ले रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसके लिए गुरुत्वाकर्षण का कोई नियम ही नहीं बना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर यूं तो कई बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साइकिल सवार ने नेट पर साइकिल चलाकर साबित कर दिया कि बैलेंस के मामले में वो मास्टर है. इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि ज़िंदगी में ऐसा संतुलन होना बेहद ज़रूरी है. 

देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक रस्सी पर पूरी साइकिल के साथ सवार हो जाता है. शख्स का बैलेंस देखकर हर कोई हैरान है. एक छोर से दूसरी छोर आसानी से पार कर ले रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसके लिए गुरुत्वाकर्षण का कोई नियम ही नहीं बना है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Figensport नाम के यूज़र ने शेयर किया है. ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 48 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपका बैलेंस बहुत ही शानदार है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस तरह का संतुलन चाहिए ज़िंदगी में.

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Karishma Kapoor का फिसला पैर, गिरने से बचीं एक्ट्रेस
Topics mentioned in this article