अब कोई भी खा सकता है जेल की रोटी! बस करनी होगी बेंगलुरु तक की सैर, सलाखों के पीछे मिलेगा ऐसा शानदार खाना

Central Jail Restaurant: आजकल लोग जेल में बैठकर रोटी खाने के लिए ऊंची कीमत चुकाने को भी तैयार हैं. दरअसल, बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने जेल का ऐसा ही ट्वीट शेयर किया है, जहां लोग सलाखों के पीछे बैठकर, जेल के बर्तनों में लजीज पकवानों का मजा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Harsh Goenka Shares Video: 'जेल की रोटी' ये सुनते ही हिन्दी फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले एल्यूमिनियम के बर्तन में रोटी खाते हुए कैदियों की तस्वीर जेहन में आ जाती है, लेकिन शायद आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अब कुछ लोग जेल की रोटी खाने के लिए ऊंची कीमत अदा करने को तक तैयार हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने जेल का ऐसा ही एक ट्वीट शेयर किया है, जहां लोग सलाखों के पीछे बैठकर, जेल के बर्तनों में लजीज पकवानों का मजा उठा रहे हैं. इस खाने की हकीकत जानकर आप भी एक बार जरूर चखना चाहेंगे, जेल के इस खाने का स्वाद.

यहां देखें पोस्ट

जेल का खाना

इस ट्वीट को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा है कि, 'जेल के मजे खाओ, इसे किसी ने जस का तस मान लिया.' इस वीडियो में एक शख्स सेंट्रल जेल के दरवाजे पर खड़ा है. बाहर एक जेल प्रहरी भी तैनात नजर आ रहा है, लेकिन जेल में घुसते ही नजारा बदल जाता है. यहां कैदियों पर सख्ती होती नजर नहीं आती, बल्कि सलाखों के पीछे उन्हें स्वादिष्ट डिशेज परोसी जा रही हैं. ये दरअसल, एक जेल रेस्टोरेंट है, जो बेंगलुरु में स्थित है. आप भी अगर ये एक्सपीरियंस करना चाहते हैं कि, जेल के बर्तन और सलाखों के पीछे पत्थर की कुर्सी टेबल पर बैठकर खाना कैसा लगता है, तो इस रेस्टोरेंट में जाकर एक्सपीरियंस कर सकते हैं.

 

क्या, सच में?

जेल रेस्टोरेंट या लॉकअप रेस्टोरेंट के नाम से मशहूर इस जगह का वीडियो देखकर यूजर्स भी मजेदार सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने हैरानी के साथ पूछा है कि, 'क्या सच में ऐसा है?' आगे उसने लिखा है कि, 'कहीं ऐसा तो नहीं कि खाने की शिकायत करने पर वो वाकई सजा भी दे दें.' एक यूजर ने लिखा कि, 'यहां जेल की यूनिफॉर्म भी मिलना चाहिए.' खबर लिखे जाने तक इस ट्विटर को 66 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर टेरेंस लुईस के ईस्टर ब्रंच में शामिल हुईं

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah