नहीं देखा होगा ऐसा हैवी ड्राइवर, जहां पैदल चलने भी कांप जाए रूह, उन रास्तों पर दौड़ा दी बस

Heavy Driver Video: इंटरनेट पर एक 'हैवी ड्राइवर' का वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में एक रोडवेज बस ड्राइवर को संकरे-संकरे रास्तों से गाड़ी ले जाते देखा जा सकता है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Dangerous Bus Route Himachal Pradesh: हमारे देश में उन 'हैवी ड्राइवरों' की कोई कमी नहीं है, जो सड़क पर कभी तूफान की तरह गाड़ी दौड़ाते नजर आते हैं, तो कभी कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. अक्सर इंटरनेट पर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वीडियो में एक रोडवेज बस ड्राइवर को संकरे-संकरे रास्तों से गाड़ी ले जाते देखा जा सकता है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल @hvgoenka से शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. 20 नवंबर को शेयर किए गए इस 51 सेकेंड के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इस बस के यात्रियों को बहादुरी के लिए पुरस्कार दिए जाने चाहिए.' हैरान कर देने वाला यह वीडियो 'हिमाचल रोडवेज बस' का बताया जा रहा है, जहां ड्राइवर को संकरे-संकरे रास्तों से गाड़ी चलाते देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक तरफ पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई. ये नजारा वाकई किसी की भी हालत खराब कर दे. हालांकि, इस सफर में बहुत लोगों को मजे आते हैं, तो बहुत लोगों की जान खाई को देखकर गले में अटकी रहती है. इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

Advertisement

इस खतरनाक सफर के वीडियो को देखकर लोगों की सांसे अटक रही है. यूं तो भारत में ऐसे कई खतरनाक रास्तें हैं, जिन पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में हिमाचल रोडवेज के ड्राइवरों की स्किल्स काबिल-ए-तारीफ है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर को हैट्स ऑफ है ही, साथ ही साथ यात्रियों को भी हैट्स ऑफ करना चाहिए.'

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. कुशल चालक ही इस दुर्गम रास्ते को पार कर सकता है.' एक ओर जहां कुछ यूजर्स हिमाचल रोडवेज के ड्राइवर्स को असली हीरो बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस वीडियो को देखकर घबरा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe