'बुलडोजर वाले बाबू का गजब कारनामा', कभी बनाया ऑमलेट तो कभी दिखाया स्टंट

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं. कुछ इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'इस बुलडोजर वाले भैया को देख आ जायेगा मज़ा', देखें VIDEO

रोड, घर या बिल्डिंग बनाते समय बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है, जो रेत, गिट्टी या बड़े-बड़े पत्थरों को इधर से उधर उठाने का काम करता है, लेकिन इन दिनों बुलडोजर के कुछ ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई अचंभे में पड़ जाएगा. दरअसल, इस वायरल वीडियो में बुलडोजर चलाने वाले ड्राइवर इसके साथ तरह-तरह के स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कोई बुलडोजर के नुकीले भाग से ऑमलेट बना रहा है, तो कोई कांच के ग्लास को उठाकर रख रहा है . आइए आपको भी दिखाते हैं बुलडोजर पर ये शानदार स्टंट्स.

यहां देखें वीडियो


'गजब के करतब दिखा रहे बुलडोजर वाले भैया'

ट्विटर पर Next Level Skills नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे पोस्ट करके कैप्शन में लिखा गया है, 'जब खुदाई करने वाला अपना कौशल दिखाता है.' दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें बुलडोजर चलाने वाले कई शख्स अपनी इस मशीन से तरह-तरह के करतब दिखाते नजर आ रहे हैं. कोई बुलडोजर और पानी के साथ मजेदार स्टंट करता नजर आ रहा है. तो वहीं, एक बुलडोजर वाले भैया ने तो इससे करछी पकड़कर गैस पर खाना बनाना ही शुरू कर दिया.

वीडियो में आगे एक शख्स तो अपनी बुलडोजर मशीन को 360 डिग्री घूमता हुआ नजर आया, तो किसी ने iphone के छोटे से स्विच ऑन बटन को बड़े से बुलडोजर से टच करके चालू कर दिया. अब जरा यहां देखें किस तरह से बुलडोजर का ड्राइवर इसको डांसिंग मूव करवा रहा है. इसी तरह से कई बुलडोजर के मजेदार वीडियो शेयर किए गए हैं. एक क्लिप में तो एक शख्स बुलडोजर से बोतलें उठा रहा है, तो एक शख्स कांच के ग्लास को जमाकर उन्हें भरता नजर आ रहा है.

 

बुलडोजर वाले का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर बुलडोजर चलाकर करतब दिखाने वाले व्यक्तियों का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अब तक 6.7 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं, नेटिजंस इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, एक शख्स ने कमेंट करके लिखा कि 'भई वाह क्या गजब का कौशल है.' तो वहीं, कुछ यूजर्स ने इसी तरह के कई और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए है.

* ""बाघ को खाना खिलाने के लिए शख्स ने खोल दी बस की खिड़की, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह
* ''मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, लोगों ने कहा- 'लगता है 'यमराज' का लंच टाइम था'
* "छोटे बच्चे ने गुजराती गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

देखें वीडियो- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ आए नज़र

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article