सड़क किनारे खड़ा था फल वाला, तभी सांड ने दो टांगों पर ठेले पर लगाई ऐसी छलांग, लोग बोले- सैयारा का रिएक्शन है

इस वीडियो को देखकर कोई भी सहम जाएगा. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क किनारे एक फल के ठेले पर सांड अटैक करता है. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की हालत खराब हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क किनारे खड़ा था फल वाला, तभी सांड ने दो टांगों पर ठेले पर लगाई ऐसी छलांग

Bull Attack video: सोशल मीडिया पर आए दिन सांड के हमलों के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, सांड के हमले का अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, अब तक वैसा अटैक आपने नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कोई भी सहम जाएगा. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क किनारे एक फल के ठेले पर सांड अटैक करता है. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की हालत खराब हो गई. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक फल का ठेला खड़ा है और पास ही फल विक्रेता भी खड़ा है. वहां आसपास और भी ठेले और लोग मौजूद हैं. तभी पीछे से अचानक एक सांड अपनी दो टांगों पर छलांग मारकर हुए ठेले पर कूदता है और पूरे ठेले को तहस-नहस कर देता है. जिससे वहां मौजूद लोग सहम जाते हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सड़क विक्रेता पर सांड का हमला. वीडियो को अबतक 20 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैंकड़ों बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सैयारा का रिएक्शन है. दूसरे यूजर ने लिखा- कुत्ता होता तो सब बोलते कुत्तों को मार देना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है इस फल फ्रूट की रेडी लगाने वाले भैया ने इस सांड को मिलावटी तरबूज खिला दिया इसलिए उसने अपना गुस्सा उतार दिया!

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में DJ पर थिरकती दिखीं डांसर्स, कावंड़िए बना रहे थे Video, यूजर्स बोले- ये कैसे शिव भक्त हैं

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली में टीन वाले स्कूल? HC ने क्या कहा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar