बहन की शादी में जीजा के पैर पड़कर फूट फूट कर रोने लगा भाई, Video देख आंखों से छलक जाएंगे आंसू

Emotional Video: इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक भाई अपने जीजा जी के पैर पकड़कर बहन को खुश रखने की गुजारिश करते हुए फूट-फूट कर रोता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बहन की शादी में जीजा जी का पांव पकड़कर रोने लगा भाई.

Emotional Brother Sister Video :  भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से बेहद खास और पवित्र होता है. एक भाई के लिए उसकी बहन मां के बाद उसकी दूसरी मां होती है, जो उससे लड़ती भी, झगड़ती भी है और गुस्सा होने पर प्यार से मनाती भी है. कई घरों में आज भी भाई से पहले बहनों की शादी कर दी जाती है. सोशल मीडिया पर अक्सर भाई-बहन से जुड़े वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी और आंखों से आंसू भी छलक उठेंगे.

जीजा जी का पांव पकड़कर रोने लगा भाई (brother crying at jeeja feet)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बहन की विदाई से पहले भाई अपने आंसुओं को छिपा नहीं पाता और फूट फूट कर रोने बिलखने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अपने जीजा जी के पैर पकड़कर भाई अपनी बहन को खुश रखने की गुजारिश कर रहा होता है. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं और भाई को समझाते हुए उसे उठाने की कोशिश करने लगते हैं. भाई के बहते आंसुओं को देखकर बहन की भी आंखों से आंसुओं की धार बहने लगती है. भाई बार-बार अपने जीजा जी के पैरों पर गिरकर बहन की खुशियों की मिन्नतें करते लगता है, जिसे देखकर जीजा जी उसे गले से लगा लेते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख इमोशनल हुए लोग (brother crying for his sister)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'भाई बहन आपस कितना भी झगड़ ले, पर बहन की शादी के वक़्त भाई ही सब से ज़्यादा रोता होता है.' महज 40 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 8 सौ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह भाई का निस्वार्थ प्रेम है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई बहन का प्यार होता ही ऐसा है.

Advertisement

ये भी देखिए:- गज़ब का देसी जुगाड़! UP के युवक ने Car को बना दिया 'Helicopter', पुलिस की पड़ी नजर, फिर...

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News