कुछ ऐसा था 1927 का ब्रिटिश इंडियन पासपोर्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो के सात कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- 1927-32 ब्रिटिश औपनिवेशिक भारतीय पासपोर्ट बंबई के एक प्रसिद्ध डॉक्टर को जारी किया गया, जिसने 1920 के दशक के अंत में यूरोप की यात्रा की थी."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग वायरल वीडियो को देखना पसंद भी करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वायरल वीडियो में इतिहास से जुड़े कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 1927 का ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट (British Indian passport) है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हैं.

Watch Video- इस लिंक पर क्लिक करें

vintage.passport.collector नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुंबई (तब बॉम्बे कहा जाता है) के एक डॉक्टर बालाभाई नानावती का पासपोर्ट दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये बेशकीमती विंटेज चीज है. डॉक्टर नानावती तब उतने मशहूर भी नहीं थे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उन दिनों नानावती हॉस्पिटल में काम किया करता था... ये बहुत दिलचस्प है.'

इस वीडियो के सात कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- 1927-32 ब्रिटिश औपनिवेशिक भारतीय पासपोर्ट बंबई के एक प्रसिद्ध डॉक्टर को जारी किया गया, जिसने 1920 के दशक के अंत में यूरोप की यात्रा की थी."

देखें वीडियो- दीपिका और रणवीर एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी का हैदराबाद कनेक्शन! | Syed Suhail | Sydney Attack