शतरंज महिला खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी ने छुए वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के पैर, वायरल वीडियो पर लोग बोले- ये हैं भारत के संस्कार

युवा शतरंज महिला खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के पैर छूने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग देश के संस्कारों का खुलकर बखान कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रिस्टी मुखर्जी ने छुए वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Chess champion touches magnus carlsens feet: वर्ल्ड चैंपियन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम किया. वहीं, महिला कैटेगरी में युवा शतरंज खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी ने महिला रैपिड इवेंट जीता. इवेंट में कार्लसन ने स्टेज पर ब्रिस्टी को ट्रॉफी सौंपी. ट्रॉफी लेने से पहले ब्रिस्टी ने कार्लसन के पैर छुए और फिर ट्रॉफी के साथ तस्वीरें क्लिक कराई. वहीं, ब्रिस्टी के पैर छूने पर कार्लसन और वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. अब टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

महिला खिलाड़ी ने छुए पैर (Bristy Mukherjee touches Magnus Carlsen Viral Video)

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि ब्लू कोर्ट-पैंट में स्टेज पर हाथ में ट्रॉफी लिए खड़े कार्लसन के पास जब ब्रिस्टी अपना खिताब लेने आती हैं, तो वो सबसे पहले उनके दोनों पैरों को छूती हैं. कार्लसन समझ नहीं पाते हैं कि आखिर उनके साथ यह क्या हो रहा है. वहीं, इवेंट में मौजूद लोगों के हंसने के बाद कार्लसन की भी हंसी छूट जाती है. हालांकि, यह देश के लिए एक प्राउड मोमेंट था. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के शानदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. कार्लसन के पैर छूने पर लोग ब्रिस्टी और भारत के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ये हैं भारत के संस्कार ( Bristy Mukherjee Viral Video)

इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'सब कुछ नॉर्मल है, लेकिन हमारा कल्चर खास है'. एक और यूजर ने लिखा, 'यह वो संस्कार है, जहां सबको हारने पर मजबूर होना पड़ता है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह हमारी संस्कृति है, अपने से बड़ों को इज्जत देने की'. एक और यूजर लिखता है, 'यह भारत के संस्कार है'. एक ने लिखा है, भारत की खूबसूरती संस्कारों में है'. अब सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर ब्रिस्टी के इस जेस्चर पर खूब तालियां बज रही हैं और भारत के संस्कारों का खूब बखान हो रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi