मंडप में जाने से पहले पढ़ाई करती दिखी दुल्हन, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Bride Wedding video: वीडियो में एक दुल्हन मंडप में जाने से पहले पढ़ती नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ हैरान हैं, तो कुछ मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mandap mein padhti dulhan: शादी जैसे खास मौके पर हर किसी का फोकस सिर्फ रस्मों पर होता है, लेकिन इस बार एक दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जो मंडप में जाने से पहले पढ़ाई में डूबी नजर आ रही है. इस अनोखे वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और सोचने पर मजबूर हैं कि कोई अपनी शादी के दिन भी किताबों से जुड़ा कैसे रह सकता है. ये क्लिप उन सभी लोगों को चौंका रही है, जो शादी को सिर्फ सजने-संवरने और सेलिब्रेशन का मौका मानते हैं.

नोट्स खोलकर मेहमानों के सामने लगाया रट्टा (viral bride study video)

वीडियो में दिखता है कि एक खूबसूरत दुल्हन लाल जोड़े में तैयार होकर एक कुर्सी पर बैठी है. हाथ में फोन है और वह उसमें कुछ पढ़ती जा रही है...पूरी तरह ध्यान किताबों में डूबा हुआ है. आसपास मेहमान हैं...हलचल है, लेकिन दुल्हन को किसी बात की परवाह नहीं. वो बस पढ़ने में लगी है, मानो अगले दिन कोई बड़ा एग्जाम हो. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र @mxminniee द्वारा शेयर किया गया है और अब तक हज़ारों लोग इसे देख चुके हैं. 

Advertisement

शादी में पढ़ाई (bride study phone)

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. किसी ने लिखा, भाई! ऐसा कौन करता है अपनी शादी में? तो कोई बोला, पक्का इसका कल एग्जाम होगा. एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, जो पढ़ने वाला होता है, वो कहीं भी पढ़ लेता है..मंडप ही सही. इस दुल्हन का वीडियो आज के युवाओं की उस सच्चाई को भी दिखाता है, जहां जिम्मेदारियां चाहे जैसी हों, शिक्षा को लेकर उनकी गंभीरता और लगन कम नहीं होती. यह क्लिप दिल को छू लेने वाली भी है और मजेदार भी.

Advertisement

पढ़ाई करती दुल्हन (bride wedding reading notes)

शादी और पढ़ाई...दोनों जिंदगी के अहम पड़ाव हैं, लेकिन जब कोई इन दोनों को एक साथ निभाने की कोशिश करे, तो वो पल खास बन जाता है. यही वजह है कि ये वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लाखों दिलों को भी छू रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: Bombay High Court ने 12 दोषियों को क्यों बरी किया? क्या मिला इंसाफ