हाइवे पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाती नजर आई दुल्हन, देख आने जाने वालों की फटी रह गईं आंखें, बोले- आपने तो आग लगा दी दीदी

Bride Ride Bike: वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन के गेटअप में एक लड़की फुल स्पीड में हाईवे पर फर्राटा मारकर सुपरबाइक दौड़ाती नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर फर्राटे से सुपरबाइक दौड़ाती नजर आई दुल्हन, देखते रह गई पब्लिक, बोली- दूल्हे की विदाई करवाने जा रही है

Bride Ride Superbike: पहले के समय में शादियों में दुल्हन की एंट्री पालकी में बैठाकर या फिर फूलों की चादर के साथ होती थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ एंट्री का अंदाज भी बदल रहा है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वायरल वीडियो देखे होंगे, जिसमें कभी दुल्हन अपने फेवरेट गाने पर ठुमकते हुए एंट्री लेती है, तो कभी दुल्हन का अतरंगी अंदाज महफिल लूट लेता है. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़की दुल्हन के लिबास में सुपरबाइक चलाती नजर आ रही है. लड़की का जबरदस्त स्टाइल और स्वैग ना सिर्फ लोगों को रील में बल्कि रियल में भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

रफ्तार ऐसी की सड़क पर देखते रह गए लोग (bride riding bike video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की लाल रंग की खूबसूरत शादी की पोशाक (दुल्हन के गेटअप) में स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक चला रही है, जिसे देखकर सड़क से गुजर रहे लोग भी हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे दुल्हन के गेटअप में लड़की फुल स्पीड में हाईवे पर फर्राटा मारकर बाइक दौड़ाती नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के एक से बढ़कर एक कमेंट्स की जैसे बाढ़ ही आ गई. किसी ने इसे "दुल्हन का अनोखा अंदाज" बताया, जबकि कुछ ने इसे "शादी की सबसे अनोखी राइड" बताई. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने वीडियो पर ली मौज (dulhan viral video)

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, लड़की अपना फोटोशूट करवाने के लिए सड़क पर सुपरबाइक दौड़ा रही है. इस दौरान आगे-पीछे से निकलते लोग उसे थम्सअप का साइन दिखाते नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को itz__tuba44 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं, जबकि 4 लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, लगता है बारात पीछे आ रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये लगता है अपने दूल्हे की विदाई करवाने जा रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, इस तरीके से अपना प्री-वेड कौन करवाता है भाई.

Advertisement

ये भी देखें:- मेट्रो में बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles