दुल्हन की एंट्री पर की ऐसी सजावट, फटी रह जाएंगी आंखें, 6 करोड़ लोगों ने देखा Video, मांग रहे डेकोरेशन वाले का नंबर

दुल्हन की एंट्री पर यही गाना बजना शुरु होता है. जैसे ही वो स्टेज की ओर जाने वाले फ्लोर की ओर बढ़ती है, वैसे ही डेकोरेटर्स बैलून को रिलीज कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन की एंट्री पर की ऐसी सजावट, फटी रह जाएंगी आंखें

Bride Entry Video: शादी के सीजन में हर साल दुल्हन की एंट्री के लिए डेकोरेशन वाले कुछ नया ट्राई करते हैं. जिससे कपल की शादी और भी यादगार बन जाती है. इंटरनेट पर अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डेकोरेटर ने दुल्हन की एंट्री के लिए स्पेशल तैयारी की होती है. जैसे ही दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज की ओर बढ़ती है तो गुब्बारों और आतिशबाजी के साथ एक रॉयल माहौल बनाया जाता है.

मेरी सखी मंगल गाओ री... दुल्हन की एंट्री पर यही गाना बजना शुरु होता है. जैसे ही वो स्टेज की ओर जाने वाले फ्लोर की ओर बढ़ती है, वैसे ही डेकोरेटर्स बैलून को रिलीज कर देते हैं. जो आसमान की ओर उड़ते हुए एक खूबसूरत सा नज़ारा बना देते हैं. फिर दुल्हन जैसे ही थोड़ा और आगे बढ़ती है, तो पटाखों और स्पार्कल के साथ उसका वेलकम किया जाता है. 

देखें Video:

Advertisement

खूबसूरत नज़ारे को देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं. गुब्बारों के फटने से कैमरामैन भी डर जाता है. लेकिन, दुल्हन पूरे कॉन्फिडेंस के साथ स्टेज पर एंट्री करती है. इस वीडियो को अबतक 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @panchalkathan28 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डेकोरेशन की कीमत कितनी है? दूसरे यूजर ने लिखा- सबसे बेकार चीज जो अब शादियों में होती है. तीसरे यूजर ने लिखा- कैमरा मैन डर गया लेकिन दुल्हन नहीं डरी. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article