Entry On Wedding Stage: शादी फंक्शन में अक्सर दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री घराती-बारातियों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें झूमर में खड़ी दुल्हन को अपने पिता के साथ एंट्री मारते देखा जा सकता है. इस दौरान शादी में आए मेहमान दुल्हन को अंदाज देखते ही रह गए. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
दरअसल, वीडियो में दुल्हन और उसके पिता एक से बड़े झूमर में मैरिज हाल में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. कई फीट ऊपर छत से लगे झूमर में दुल्हन और उसके पिता बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान झूमर अपने आप आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दुल्हन को पिता के साथ ऐसी एंट्री लेते देख कुछ मेहमान हैरान रह गए. वीडियो में इस खतरनाक स्टंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर भी परेशान नजर आए, क्योंकि दुल्हन के पिता भी दुल्हन के साथ थे और उन्होंने भी इस बारे में विचार नहीं किया होगा कि, यह खतरनाक साबित हो सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में झूमर में खड़ी दुल्हन को अपने पिता के साथ शादी में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान शादी में आए मेहमान दुल्हन को अंदाज देखते ही रह गए. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस स्टंट से बेहतर है कि कोई और तरीके से एंट्री मार ली जाती.'