मेरे सैयां सुपरस्टार... पर दुल्हन कर रही थी डांस, जैसे ही सामने आया दूल्हा, हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- धरती संकट में है

अब दूल्हा-दुल्हन की इस जोड़ी को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. लोगों का कहना है कि इतनी खूबसूरत दुल्हन की ऐसी क्या मजबूरी थी जो उसको ऐसे लड़के से शादी करनी पड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरे सैयां सुपरस्टार... पर दुल्हन कर रही थी डांस

इंटरनेट पर शादी से जुड़े वीडियो की भरमार है, क्योंकि शादी के सीजन में शादी से जुड़े इतने ज्यादा वीडियो अब वायरल होते हैं, कि आप देखते-देखते थक जाएंगे लेकिन शादी के वायरल वीडियो खत्म नहीं होंगे. शादी के दौरान इन दिनों लोग अपने खास और सबसे बड़े दिन को यादगार बनाने के लिए मज़ेदार और दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आजकल दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और अपनी ही शादी में कपल के डांस करने का ट्रेंड काफी चल रहा है. इसके अलावा शादी में बारातियों, रिश्तेदारों और यहां तक पंडित जी के भी मज़ेदार डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में डीजे पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन पहले चुनरी-चुनरी गाने पर डांस करती नज़र आती है और फिर वो मेरे सैयां सुपरस्टार गाने पर भी डांस करती है. उसके डांस के बीच में ही दूल्हे की एंट्री होती है और वो भी दुल्हन के साथ करना शुरु कर देता है. आप देख सकते हैं कि जहां एक दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही है तो वहीं उसकी खूबसूरती के साथ दूल्हे की पर्सनैलिटी मैच नहीं कर रही है. दोनों मज़े से डांस कर रहे हैं. अब दूल्हा-दुल्हन की इस जोड़ी को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. लोगों का कहना है कि इतनी खूबसूरत दुल्हन की ऐसी क्या मजबूरी थी जो उसको ऐसे लड़के से शादी करनी पड़ गई.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hanumanrawat513 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 7 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एटिट्यूड वाली लड़कियों के साथ ऐसा ही होता है. दूसरे यूजर ने लिखा- सच में साइयां सुपर स्टार ही है. पर कोई हंसेगा नहीं, ये वो लड़की होती है जो इतराती फिरती हैं उनके लिए यही सुपरस्टार मिलते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- 35 वॉट को 100 वाट का चार्जर मिल गया. चौथे यूजर ने लिखा- धरती संकट में है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Red Fort पर कब्जा मिलने की मांग पर SC ने लगाई फटकार, याचिकाकर्ता ने कही ये बात | Sultana Begum
Topics mentioned in this article