
Bride Groom Dance Video: हम सभी अपनी लाइफ पार्टनर में कई खूबियां चाहते हैं और जब ऐसा कोई मिल जाता है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं होता. ऐसे ही एक कपल का शादी के दिन का वीडियो वायरल हो रहा है जो एक-दूसरे के साथ खुशी से नाच रहे हैं और देखकर लग रहा है कि दोनों अपनी शादी से काफी खुश हैं, साथ ही उन्होंने जैसे जीवनसाथी की कल्पना की थी, वैसा उन्हें मिल गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों का डांस वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है और अब तक 89,624 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
वीडियो में दो नवविवाहित जोड़े खुशी से डीजे पर नाचते नजर आए. सबसे खास बात ये है कि दोनों एक- दूसरे से के साथ ताल से ताल मिलाते हुए नाच रहे हैं और आसपास के लोग उनकी वीडियो बना रहे हैं. बता दें, दूल्हा और दुल्हन नाचते हुए बिल्कुल भी नहीं शर्मा रहे हैं और बिना झिझक के एक दूसरे का डांस में साथ दे रहे हैं. देखने से लगा है कि दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत है.
गोविंदा के इस फेमस गाने पर किया डांस
दूल्हा और दुल्हन ने 21 सितंबर 2001 को रिलीज हुई फिल्म 'Kyo Kii...Main Jhuth Nahin Bolta' का फेमस गाना 'एक लड़की चाहिए खास खास' पर डांस किया है. बता दें, इस फिल्म में गोविंदा और सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उस समय ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इतने साल बीत जाने के बाद भी लोगों को आज तक इस गाने एक एक बोल याद है.
देखें Video:
वीडियो देखकर लोगों ने अपने रिएक्शन
इस वीडियो को काजल सिंह नाम की एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "My Wedding Dance. My High- Fi dulha". जिस- जिस ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने जमकर कपल की तारीफ की. यूजर्स ने कहा कपल को ऐसे ही नाचते- गाते रहना चाहिए.
वायरल होते हैं शादी के कई वीडियो
सोशल मीडिया अकाउंट पर दूल्हा और दुल्हन नाचते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिसमें कुछ तो इतने फनी होते हैं, जिसे देखकर हंसे बिना रहा ही नहीं जा सकता और कुछ वीडियो इमोशनल कर देते हैं. हालांकि जहां पहले के जमाने में दूल्हा और दुल्हन शादी के दिन एक- दूसरे से ज्यादा बात करते हुए नजर नहीं आते थे, वहीं अब शादी वाले दिन आपस में उन्हें ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है.
ये Video भी देखें: