फिटनेस फ्रीक दुल्हन का धमाकेदार डांस हुआ वायरल, दूल्हे 'मियां' के साथ-साथ मेहमानों के भी उड़ गए होश!

Bride Dance Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें फिटनेस फ्रीक दुल्हन एनर्जी से लबरेज दिखाई दे रही है, जिसे देखकर दूल्हे 'मियां' भी दंग हैं. वीडियो में भारी लहंगा पहनीं दुल्हन पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए वर्कआउट करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Bride Dance Full Of Enargy: डांस के तड़के के बिना शादी का मजा अधूरा सा लगता है. जब तक शादी फंक्शन में डांस का ओवर डोज न दिखे, तब तक महफिल में जान नहीं आती, फिर बात चाहे दुल्हन की धमाकेदार डांस एंट्री की हो या फिर दूल्हे का दिल लूट लेने वाला अंदाज. अक्सर इंटरनेट पर शादी समारोह से जुड़े जबरदस्त डांस वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं, जो ज्यादातर यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन का अतरंगी अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में फिटनेस फ्रीक दुल्हन एनर्जी से लबरेज दिखाई दे रही है. इस दौरान दुल्हन डांस के साथ-साथ फिटनेस पर ध्यान देती नजर आ रही है, जिन्हें उनके दूल्हे 'मियां' भी फॉलो कर रहे हैं. 

यहां देखे वीडियो

वीडियो में सिल्वर कलर के लहंगे में दिख रही ये खूबसूरत सी दुल्हन अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रही है. शायद ही आपने कभी ऐसी फिटनेस फ्रीक दुल्हन देखी होगी, जो डांस के साथ-साथ फिटनेस पर भी ध्यान देती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे यह दुल्हन पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए वर्कआउट कर रही है. भारी लहंगे में जबरदस्त एनर्जी के साथ कभी वो रॉड पर पुशअप करती दिखाई दे रही है, तो कभी दूल्हे को कम्पटीशन देते हुए उन्हें पीछे छोड़ रही है. दुल्हन के डांस और अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग तालियां पीटते हुए सीटियां बजा रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो weddinganswers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो वाकई शानदार है. वीडियो में दुल्हन के तेवर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, जिनके पीछे-पीछे दूल्हे 'मियां' भी उन्हें फॉलो करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दुल्हन की जबरदस्त एनर्जी देख दूल्हा भी हैरान रह जाता है. सिटअप्स और पुशअप्स करती ऐसी दुल्हन आपने भी शायद पहले कभी नहीं देखी होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?