दुल्हन ने बनवाया अनोखा हेयरस्टाइल, बालों और गहनों में लगाई चॉकलेट, देखकर भड़के लोग, बोले- ये क्या बचपना है

वायरल हो रहे एक वीडियो में एक हेयर स्टाइलिस्ट दुल्हन के बालों की चोटी बनाती नजर आ रही है. हालांकि, हेयरस्टाइल (Hairstyle) ऐसा नहीं है जैसा आपने पहले देखा हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन ने बनवाया अनोखा हेयरस्टाइल, बालों और गहनों में लगाई चॉकलेट

हर कोई अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहता है और इसमें कोई दोराय नहीं है. इन दिनों दुल्हनें अपनी शादियों को अलग दिखाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं. यह दुल्हन बिल्कुल वैसा ही करना चाहती थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि उसका प्लान फेल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक हेयर स्टाइलिस्ट दुल्हन के बालों की चोटी बनाता नजर आ रही है. हालांकि, हेयरस्टाइल (Hairstyle) ऐसा नहीं है जैसा आपने पहले देखा हो. इस वीडियो को 5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप दुल्हन को अपने अनोखे हेयर स्टाइल में फ्लॉन्ट करते हुए देख सकते हैं. उसकी चोटी किटकैट, 5 स्टार, फेरेरो रोशर और मिल्की बार जैसी चॉकलेट्स से सजी है. आपने बालों को फूलों से सजे तो देखा होगा, लेकिन यह हेयरडू बिल्कुल निराला है. सिर्फ बाल ही नहीं, उसने गहने भी पहने थे, जिसमें झुमके, माथा-पट्टी और चॉकलेट से बने हार शामिल थे.

देखें Video:

इंटरनेट को ये "बेतुका" हेयरस्टाइल पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, "क्षमा करें, मुझे नहीं लगता कि यह आकर्षक है." दूसरे ने लिखा, “बचपन में हम घर में खेलते समय ऐसी बातें किया करते थे. फिर भी हमने पत्तों के फूल बनाए. लेकिन ऐसा नहीं किया.'

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल