आदिपुरुष के राम सिया राम गाने पर दूल्हा-दुल्हन का प्री-वेडिंग फोटोशूट वायरल, वीडियो ने जीता दिल

अक्सर कपल्स फिल्मी गाने से इंस्पायर होकर हीरो-हीरोइन की तरह प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हैं, लेकिन हाल ही में एक दूल्हा-दुल्हन ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसी थीम चुनी, जिसने लोगों की दिल ही जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pre-Wedding PhotoShoot Viral Video: शादी से जुड़ी अनोखी और क्रिएटिव चीजें अक्सर इंटरनेट पर एक झटके में लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन ने फिल्म 'आदिपुरुष' के मशहूर गाने 'राम सिया राम' पर प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है. खास बात यह है कि यह फोटोशूट जंगल में हुआ, जहां दूल्हा-दुल्हन ने भगवान श्री राम और मां सीता के किरदार को बेहद सादगी और भक्ति के साथ निभाया. वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखने के बाद लोग  कपल्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

दिल छू रहा है कपल का खूबसूरत अंदाज 

वीडियो में दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं. जहां दूल्हा भगवान श्री राम के किरदार में धनुष लिए हुए नजर आता हैं, वहीं दुल्हन मां सीता के रूप में वन में चलती दिखाई देती हैं. बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' गाना पूरे माहौल को दिव्य और भावुक बना देता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ​X पर इस वीडियो को @Bitt2DA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, प्री वेडिंग शूटिंग हो तो ऐसा हो, वर्ना न हो. परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन, सनातन, संस्कृति !! जय श्री राम !

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शादी में चलाया गया वीडियो, भीड़ हुई मंत्रमुग्ध  

शादी के दौरान यह वीडियो वर-वधू की एंट्री के समय चलाया गया, जिसे देखकर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए और कपल के इस अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ की. इस वीडियो ने शादी को एक पवित्र और यादगार अनुभव बना दिया. इस प्री-वेडिंग फोटोशूट में कपल ने बेहद ही खूबसूरती के साथ प्रभु राम और माता सीता के किरदार को निभाने की कोशिश की है. फिल्मी गानों से इतर कपल्स की यह सादगी इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इसे न सिर्फ लाइक और शेयर कर रहे हैं, बल्कि कपल के इस क्रिएटिव आइडिया की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसी शादी देखकर दिल खुश हो गया." दूसरे यूजर ने लिखा, "राम और सीता की इस आधुनिक झलक ने दिल जीत लिया." यह प्री-वेडिंग फोटोशूट केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम भी दर्शाता है.

Advertisement

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: 'उन्होंने कभी हॉलीडे तक नहीं लिया' Rasheed Kidwai ने क्या बताया