अपनी ही शादी में भगवान शिव और माता पार्वती के जैसे लिया लुक, अलग तरीके से किया फोटोशूट, दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह दिखाया जा रहा है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन ने अपना पूरा रूप शिव और माता पार्वती की तरह रखा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हा-दुल्हन ने लिया शिव पार्वती का रूप, वायरल वीडियो पर लोगों ने लुटाया प्यार

Bride Groom Entry: भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के बारे में तो हम सभी ने काफी सुना है और ये भी जानते हैं कि माता पार्वती ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए कठोर तपस्या की थी. वहीं हम सभी ने पौराणिक कथाओं में भी दोनों के विवाह के बारे में सुना है, लेकिन देखा नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो कपल भगवान शिव और माता पार्वती का रूप लेते हुए अपनी शादी में शामिल हुए हैं.

यादगार शादी (Wedding Viral Video)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक सुंदर मंडप सजा हुआ है, जहां से दुल्हन चलकर आ रही है. बता दें, दुल्हन का लुक आम दुल्हनों की तरह नहीं है, बल्कि काफी अलग है. दरअसल, दुल्हन ने माता पार्वती की तरह लुक लिया हुआ है, जो बेहद ही खूबसूरत है. अपने इस सुंदर लुक के साथ दुल्हन शर्माते हुए स्टेज तक आ रही है. जहां भगवान शिव के रूप के साथ दूल्हा उनका इंतजार कर रहा है.

दूल्हा-दुल्हन ने लिया अलग रूप

जैसे ही दुल्हन स्टेज पर पहुंचती है, तो दूल्हा अपने हाथ में डमरू और त्रिशूल ले लेता है और दुल्हन के साथ खड़ा हो जाता है. देखा जा सकता है कि, दूल्हे का लुक भी काफी शानदार है. जहां उन्होंने अपनी शादी में किसी भी दूल्हे की तरह शेरवानी नहीं पहनी है, बल्कि वैसे ही कपड़े धारण किए हैं, जो भगवान शिव करते हैं. वीडियो को देखने में ऐसा लगेगा जैसे आप भगवान शिव और पार्वती की शादी देख रहे हो.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने लुटाया प्यार

यही नहीं दोनों कपल ने एक शानदार फोटोशूट कराया है, जो आज के दौर में होने वाले फोटोशूट से काफी अलग है. हालांकि, अभी ये कह पाना मुश्किल है कि जिस तरह वीडियो में शादी दिखाई गई है, वह असली में हो रही है या फिर वीडियो बनाने के लिए दोनों लोगों ने भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 29 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं वीडियो के लिए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'ये दुनिया का सबसे बेस्ट वीडियो है'. वहीं कमेंट्स बॉक्स पर ज्यादातर लोगों ने 'हर हर महादेव' लिखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के बीच Vladimir Putin ने लगाया Easter Truce, जानिए क्या है शर्तें?