दीवार पर छपे शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा था ऐसा शब्द, लोगों ने दूल्हे के लिए खूब मज़े, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

विज्ञापन की इस तस्वीर को एक्स पर @Theshashank_p नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- दुल्हन और क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा था ऐसा शब्द, लोगों ने दूल्हे के लिए खूब मज़े

सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के कार्ड और शादी के विज्ञापन वायरल होते रहते हैं, जिनमें या तो कोई गलती होती है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते है या फिर शादी के कार्ड की डिजाइन या लिखावट ऐसी होती है, जो काफी यूनिक होती है और लोगों को पसंद आती है. जैसा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन को ही देख लीजिए. वैसे तो सड़क किनारे दीवारों पर आपको बहुत से विज्ञापन हर दिन नज़र आते हैं. लेकिन, बेंगलुरु के नयन्दहल्ली में एक दीवार पर शादी का ऐसा विज्ञापन छपा था जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर अब वायरल हो रही है. 

दरअसल, इस विज्ञापन में एक मज़ेदार गलती हो गई है. जिसमें Bride and Groom की जगह Bride and Broom लिख गया है. अब विज्ञापन में हुई यही गलती लोगों की हंसी का कारण बन गई है. इस विज्ञापन में यह भी लिखा है कि सेवा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदू और गुजराती समुदायों के लोगों को जोड़ती है. लेकिन, Broom (झाड़ू) शब्द ही इस विज्ञापन के वायरल होने की वजह बन गया है.

विज्ञापन की इस तस्वीर को एक्स पर @Theshashank_p नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- दुल्हन और क्या? इस तस्वीर को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग पोस्ट पर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद दूल्हे को झूाड़ू सौंप दिया जाएगा. दूसरे ने भी मज़े लेते हुए लिखा- यह एक छोटा सा मैसेज है, कुछ शादियों की यही सच्चाई है. वैसे इस विज्ञापन के बारे में आपके क्या विचार हैं? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जिस जगह छिपते थे आतंकी उस गुफा का NDTV ने किया खुलासा | Exclusive
Topics mentioned in this article