ब्रांडेड फौजी के 'वशीकरण' रैप ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, फनी लाइन्स सुन लोटपोट हुए नेटिजन्स

अपने मजेदार लिरिक्स और अनोखे अंदाज से सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरने वाले फौजी रैपर का नया रैप वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रांडेड फौजी का ये गाना सुन लोग हुए लोटपोट

हनी सिंह के गानों ने भारत में रैप सॉन्ग के क्रेज को काफी बढ़ा दिया और अब आलम यह है कि पांच साल के बच्चे से लेकर व्यस्कों तक रैप सॉन्ग सुनने और सुनाने के लिए तैयार रहते हैं. पंजाब से लेकर हरियाणा जैसे राज्यों में भी रैप इंडस्ट्री की अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग रैप सॉन्ग गाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर ब्रांडेड फौजी नाम का अकाउंट इस लिस्ट में टॉप पर है. अपने मजेदार लिरिक्स और अनोखे अंदाज से सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरने वाले फौजी रैपर का नया रैप वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

मजेदार लिरिक्स

ब्रांडेड फौजी नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाले शख्स का एक वीडियो इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेटेस्ट वीडियो में शख्स 'वशीकरण' नाम का रैप सॉन्ग गाता हुआ नजर आ रहा है. रैपर के 'वशीकरण' सॉन्ग के मजेदार लिरिक्स और जबरदस्त अंदाज से लबरेज वीडियो नेटिजन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इससे पहले भी ब्रांडेड फौजी के कई रैप वीडियोज वायरल हो चुके हैं, जिन पर हरियाणा और पंजाबी इंडस्ट्री के कई रैपर कमेंट्स कर चुके हैं. अब 'वशीकरण' नाम का नया रैप एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'फुल वीडियो चाहिए'

ब्रांडेड फौजी के 'वशीकरण' को सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह पसंद किया जा रहा है कि लोग फुल वीडियो की डिमांड कर रहे हैं. मजेदार लिरिक्स यूजर्स का खूब मनोरंजन कर रही है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 12 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 12 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बोहिमिया भी फेल." दूसरे यूजर ने लिखा, "मिस्टर फौजी, पब्लिक डिमांड पर इस गाने का फुल वर्जन."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Pahalgam Attack के चलते Pakistan के Defence Minister ने दी Nuclear Attack की धमकी