मोटापे के चलते बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, तो लड़की ने जिम में पसीना बहाकर कम किया 65 किलो, दिखने लगीं अब ऐसी

जोसी (Josie) के बॉयफ्रेंड ने मोटापे की वजह से उससे ब्रेकअप (Boyfriend Humiliated And Left Her For Her Weight) कर लिया था. जिससे वो पूरी तरह से टूट गई थीं, उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान फिटनेस पर दिया और करीब 65 किलो कम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोटापे के चलते बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, तो लड़की ने कम किया 65 किलो, दिखने लगीं अब ऐसी

ज्यादातर लोग अपने शरीर, लुक या वजन से खुश नहीं होते. कभी न कभी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है, जिससे हम खुद को बदलने की कोशिश करते हैं. इस कहानी की नायक जोसी (Josie) ने कुछ ऐसा ही किया. उसके बॉयफ्रेंड ने मोटापे की वजह से उससे ब्रेकअप (Boyfriend Humiliated And Left Her For Her Weight) कर लिया था. जिससे वो पूरी तरह से टूट गई थीं, उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान फिटनेस पर दिया और करीब 65 किलो कम कर लिया. ब्रेकअप के बाद, जोसी ने फैसला किया कि वह वर्कआउट करना, डाइटिंग करना और वजन कम करना शुरू कर देंगी.

ट्रूली नामक एक YouTube चैनल पर एक वीडियो में, वह कहती है, 'मैं वो लड़की थी जिसे मेरा एक्स नहीं चाहता था, तो मैं वह लड़की बन गई, जो उसे कभी नहीं मिलेगी.' उन्होंने यह उल्लेख किया कि जब वह बिगर थीं, तो वह जो चाहती थी, जब भी खाना चाहती थी, खाती थी. लेकिन जब उन्होंने फिटनेस पर ध्यान दिया तो उन्होंने 140 पाउंड कम कर लिया.

Advertisement

Advertisement

जोसी ने बोर्ड पांडा से बात करते हुए कहा, 'मैं तीन साल के रिलेशनशिप में थी. नए साल से दो दिन पहले उसने मुझे छोड़ दिया. उसने मुझे वजह नहीं बताई, बस वो मेरे साथ रहना नहीं चाहता था.'

Advertisement

Advertisement

उसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं काफी तकलीफ में थी. इस दर्द ने मुझे प्रेरित किया, जिसके बाद मैं खुद को बेहतर बनाने में जुट गई. बदले की भावना के साथ मैंने वजन घटाना शुरू किया. मैं अपने एक्स को बताना चाहती थी कि उसने क्या खोय है. इस जर्नी के दौरान में फिटनेस लवर हो गई. मैंने खुद से प्यार करना सीखा और खुद को बेहतर बनाने पर फोकस किया.'
 

ब्रेकअप के समय जोसी का वजह करीब 137 किलो था. दो हफ्ते बाद उन्होंने खुद को बदलने का सफर शुरू किया. उन्होंने फिटनेस पर ध्यान दिया और पर्सनल ट्रेनर हायर किया. फिर उन्होंने हेल्दी फूड खाना शुरू किया. वो रोज वर्कआउट करती थीं. उन्होंने अपनी डाइट से फास्ट फूड को बाहर कर दिया था.

जोसी दो साल से वजन पर काम कर रही हैं और इन साल में उन्होंने करीब 65 किलो कम किया. उसके बाद भी जोसी रुकी नहीं. उन्होंने फिटनेस को अपनी जिंदगी बना लिया. जब भी वो कमजोर महसूस करती हैं तो खुद से कहती हैं, 'सब ठीक हो जाएगा, मैं बहुत सुंदर हूं और मैं बहुत कीमती हूं.'

वजन कम होते ही लोग उसने दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पहले और अब की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath On Ambedkar Row: BJP ने आंबेडकर के सपनों पर किया काम, Congress फैला रही भ्रम