बाइक (Bike) दौड़ाने का शौक तो कई लोगों को होता है. अक्सर कुछ लोग अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए नियम भी ताक पर रख देते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर यूपी पुलिस का एक मजेदार ट्वीट (Funny Tweet) खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने यह बताया है कि एक लड़के ने हेलमेट (Helmet) नहीं पहना था लेकिन जनाब इसके बावजूद बाइक रफ़्तार में चला रहा होता है. जिसके बाद पुलिस (Police) ने उसका चालान काट दिया.
यूपी पुलिस (UP Police) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक लड़का फिल्मी स्टाइल में बुलेट चला रहा है. लड़के ने ऊपर से हेलमेट नहीं पहना हुआ है. बस फिर क्या था कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने 14 हजार रुपये का चालान भेज दिया है. वीडियो में एक लड़का तेज अपनी बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में आगे लड़के ने अपने बयान में बताया कि, उन्होंने इसका चालान बहुत पहले भर दिया है और यह वीडियो 6-7 महीने पहला का है जो अब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो-
बाइक चलाने वाले लड़के ने ये वीडियो (Video) किसी म्यूजिकल ऐप में बनाया है और इस वीडियो में वह गाने की लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में लड़का ‘मुझे एक ऐसी हाई फाई लुगाई चाहिए.' गाने की लिपसिंग कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का बुलेट पर बैठकर स्टंट भी कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. आप भी वीडियो को UP POLICE के आधिकारिक पेज पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टॉयलेट की मरम्मत कर रहा था मिस्त्री, दीवार खोदते-खोदते मिल गए करोड़ों रूपये
यूपी पुलिस (UP Police) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, लाइक्स के लिए गाड़ी चलाते समय असावधानी न बरतें, क्योंकि आपकी कहानी हमेशा के लिए खत्म हो सकती है. इसी वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इनको हेलमेट की अहमियत का अंदाजा नहीं है. वहीं दसूरे यूजर ने लिखा- पुलिस महोदय आपसे निवेदन है की कृपया करके ऐसे हीरोज को सबक सिखाया जाए क्योंकि इनकी वजह से कई खतरनाक हादसे घट जाते हैं.