पीसीआर वैन के सामने बाइक पर स्टंट करते हुए रील बना रहा था लड़का, आपको भी आ जाएगा गुस्सा - देखें Video

इस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि लड़का पीसीआर वैन के सामने से बाइट पर स्टंट करता हुआ जा रहा है और उसे पुलिस का भी कोई डर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीसीआर वैन के सामने बाइक पर स्टंट करते हुए रील बना रहा था लड़का

आजकल हर किसी को पॉप्युलर होने का शौक चढ़ा है, जिसे देखों वही सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और रील बना वायरल हो रहा है. लोग वायरल होने के लिए वाहियात और खतरनाक हर तरह के वीडियो बना रहे हैं. कहीं लड़के साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं, तो कहीं चलती बाइक और चलती कार पर खड़े होकर स्टंट करे दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि आजकल के लड़के लड़कियों को किसी का डर भी नहीं रहा. न तो उन्हें अपने घरवालों का डर है और न ही पुलिस का. रील बनाने के लिए लड़के-लड़कियां किसी भी हद तक चले जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने उल्टे-सीधे वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रील बनाने के लिए सड़क के बीचोबीच चलती बाइक पर स्टंट कर रहा है.

इस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि लड़का पीसीआर वैन के सामने से बाइट पर स्टंट करता हुआ जा रहा है और पुलिस का भी कोई डर नहीं है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का चलती बाइक पर एक स्टंट कर रहा है. वो बाइक को एक पहिए पर चला रहा है. आगे आप देखेंगे कि सड़क पर एक पीसीआर वैन भी जा रही है, लड़का बाइक लेकर पुलिस की गाड़ी के सामने से निकल जाता है और उसे इस बात का जरा भी खौफ नहीं कि अगर पुलिस वालों ने देख लिया तो उसके लिए मुसीबत भी हो सकती है. लड़के पीछे गाड़ी पर चल रहा कोई इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को 'क्राइम कंट्रोल रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया' @crocrimehq नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आगे दिल्ली पुलिस की PCR चल रही है, पीछे बाइक सवार स्टंट कर रील बना रहा है. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China