आजकल हर किसी को पॉप्युलर होने का शौक चढ़ा है, जिसे देखों वही सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और रील बना वायरल हो रहा है. लोग वायरल होने के लिए वाहियात और खतरनाक हर तरह के वीडियो बना रहे हैं. कहीं लड़के साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं, तो कहीं चलती बाइक और चलती कार पर खड़े होकर स्टंट करे दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि आजकल के लड़के लड़कियों को किसी का डर भी नहीं रहा. न तो उन्हें अपने घरवालों का डर है और न ही पुलिस का. रील बनाने के लिए लड़के-लड़कियां किसी भी हद तक चले जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने उल्टे-सीधे वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रील बनाने के लिए सड़क के बीचोबीच चलती बाइक पर स्टंट कर रहा है.
इस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि लड़का पीसीआर वैन के सामने से बाइट पर स्टंट करता हुआ जा रहा है और पुलिस का भी कोई डर नहीं है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का चलती बाइक पर एक स्टंट कर रहा है. वो बाइक को एक पहिए पर चला रहा है. आगे आप देखेंगे कि सड़क पर एक पीसीआर वैन भी जा रही है, लड़का बाइक लेकर पुलिस की गाड़ी के सामने से निकल जाता है और उसे इस बात का जरा भी खौफ नहीं कि अगर पुलिस वालों ने देख लिया तो उसके लिए मुसीबत भी हो सकती है. लड़के पीछे गाड़ी पर चल रहा कोई इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो को 'क्राइम कंट्रोल रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया' @crocrimehq नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आगे दिल्ली पुलिस की PCR चल रही है, पीछे बाइक सवार स्टंट कर रील बना रहा है. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.