गाना गाने बैठे तो दो दोस्त, लड़के की आवाज सुन चकरा गया यूजर्स का दिमाग, देखें VIDEO

इंस्टाग्राम पर दो टैलेंटेड म्यूजिशियन ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी आवाज का ऐसा 'जादू' चलाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी दिल हार बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाना गाने बैठे तो दो फ्रेंड्स, लड़के की आवाज सुन चकरा गया लोगों दिमाग

संगीत का शौक हो या न हो, गाने गाना पसंद हो या न हो, लेकिन जब भी कोई अच्छा सॉन्ग सुनाई  देता है, तो हर इंसान ठहर कर उसे सुनता जरूर है. सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के बैठकर गाना गाते नजर आ रहे हैं. तैयारी तक तो वीडियो एकदम नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही लड़का गाना शुरू करता है, वीडियो  का असल ट्विस्ट तब ही शुरू होता है. लड़के की आवाज ऐसी है, जिसे सुनकर अच्छे से अच्छे म्यूजिक लवर का सिर चकरा जाए. ऐसा क्यों ये आप खुद ही जान लीजिए.

यहां देखें वीडियो

लड़के की आवाज ने चौंकाया

इंस्टाग्राम पर प्रिंस केंग और जतिन सांगरी नाम के दो टैलेंटेड म्यूजिशियन ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले वो दोनों कैमरे के सामने बैठे दिखते हैं. पहले एक युवक अपने गिटार से ट्यून करता है. इस बीच दूसरा गाने लगता है. तब एक सेकंड के लिए दूसरे युवक की आवाज सुनकर आप चौंक सकते हैं. थोड़ी देर में वो पूरा गाना गाना शुरू कर देता है. तब शुरू होता है वीडियो का असल ट्विस्ट. असल में वो लड़क पूरा गाना फीमेल वॉइस में गाता है. वो भी इतनी सुरीली आवाज में कि सुनकर लगता है कि, बॉलीवुड की कोई ट्रेंड सिंगर ये गाना गा रही है.

Advertisement

लोग बोले- नेहा  कक्कड़ से भी बेहतर

इस वीडियो में युवक ने वो गाना गाया है जो श्रेया घोषाल ने ऐश्वर्या राय के लिए गाया है. इस गाने को सुनकर बहुत से यूजर्स ने युवक की आवाज की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि, 'एक पल के लिए मुझे लगा कि दिमाग में कोई ग्लिच आ गया.' एक और यूजर ने लिखा कि, 'इस सिंगर की आवाज बहुत प्यारी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया कि, 'आवाज नेहा कक्कड़ की आवाज से दस गुना ज्यादा बेहतर है.' यूजर्स को ये अनोखी आवाज कितनी पसंद आ रही है, इसका अंदाजा वीडियो को मिले लाइक्स को देखकर लगा सकते हैं. वीडियो को पांच लाख 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025