बिना Gym गए देसी जुगाड़ से लड़के ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड, डिप्रेशन को मात देकर बने हीरो

अमृतबीर सिंह अभी बहुत ही छोटे हैं. इस उम्र में इन्होंने बहुत ही बड़ी सफलता प्राप्त कर ली. सोशल मीडिया पर ये अपने एक्सरसाइज़ करने के तरीके बारे में दुनिया को बताते हैं. लोग इनके बारे में कहते हैं- वाकई में ये देश के लाल हैं., जो कमाल करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आजकल फिटनेस को लेकर सभी लोग सचेत रहते हैं. फिटनेस के ज़रिए हम अपने मन और तन को बेहतरीन कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने फिटनेस को अपनी ज़िंदगी बना ली. इस शख्स का नाम अमृतबीर सिंह है. अभी इनके नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी है. 19 साल के अमृतबीर सिंह बिना जिम गए देसी जुगाड़ से कुछ ऐसा किया कि उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. अमृतबीर सिंह के नाम एक मिनट में सबसे ज्यादा नकल पुशअप्स (knuckle pushups) और 30 सेकंड में सबसे अधिक सुपरमैन पुशअप्स करने का रिकॉर्ड है. सोशल मीडिया की दुनिया में यह बहुत ही ज्यादा एक्टिव हैं. लोग इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं.

देखें वीडियो

 कुंवर देसी जुगाड़ से ही एक्सरसाइज़ करते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को अपने फिटनेस के बारे में बताते हैं. 

अमृतबीर बताते हैं कि स्कूल के दिनों में भगत सिंह, करतार सिंह सराभा और उधम सिंह का किरदार निभाया था. जिससे मुझे जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिली.


अमृतबीर सिंह अभी बहुत ही छोटे हैं. इस उम्र में इन्होंने बहुत ही बड़ी सफलता प्राप्त कर ली. सोशल मीडिया पर ये अपने एक्सरसाइज़ करने के तरीके बारे में दुनिया को बताते हैं. लोग इनके बारे में कहते हैं- वाकई में ये देश के लाल हैं., जो कमाल करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Japan की दोस्ती में जुड़ा सुनहरा पन्ना, PM Modi बोले- अगले 10 साल का रोडमैप तैयार | NDTV India