गर्लफ्रेंड को बैठाकर बाढ़ से भरी सड़क पर दौड़ाई बाइक, लोग बोले- इसे कहते हैं सच्चे प्यार की ताकत

वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का बाइक पर अपने पीछे एक लड़की को बैठाकर बाढ़ से भरी सड़क पर बड़ी तेजी में बाइक दौड़ाते हुए जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गर्लफ्रेंड को बैठाकर बाढ़ से भरी सड़क पर दौड़ाई बाइक

बेंगलुरु में इन दिनों बाढ़ की वजह से लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पीने के पानी से लेकर बिजली तक हर एक चीज के लिए लोगों को बहुत सी दिक्कतें आ रही है. सड़कों पर इतना पानी भरा हुआ है कि सड़कें नदी बन गईं हैं. ऐसे में लोगों को ऑफिस आने जाने में भी काफी मुश्किल हो रही है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बेंगलुरु के लोग ट्रैक्टर और बुलडोजर से ऑफिस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग खूब मज़े ले रहे हैं. ये वीडियो बेंगलुरु का ही है, इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन लोगों के मुताबिक ये वीडियो बेंगलुरु का ही बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का बाइक पर अपने पीछे एक लड़की को बैठाकर बाढ़ से भरी सड़क पर बड़ी तेजी में बाइक दौड़ाते हुए जा रहा है. बानी इतना ज्यादा है कि बाइक का केवल ऊपर का ही हिस्सा नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

Advertisement

वहीं, इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मज़े ले रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 51 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- रील्स बनाने जा रहे होंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं सच्चे प्यार की ताकत.

Advertisement

सिटी सेंटर : गणपति के मूर्ति विसर्जन में आस्था की बही बयार, उमड़े श्रद्धालु

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?