सोशल मीडिया पर अक्सर डांस से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ दिल जीत लेते हैं, तो कुछ हैरान कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद भी मन नही भरता और बार-बार देखने को मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्र क्लासरूम में स्टूडेंट्स के बीच जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में लड़के डांस मूव्स देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक स्टूडेंट अपने गजब के डांस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. इस दौरान उसके पीछे खड़े उसके दोस्त उसका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में फिल्म 'ये दिल आशिकाना का' गाना सुनाई दे रहा है, जिस पर लड़का जबरदस्त ठुमके लगाते हुए उछल-उछल का शानदार डांस करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
इसी साल 25 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 12 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'युवक ने अपने डांस से पुराने दिनों की याद दिला दी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपने कमाल का डांस किया है. तुमने सचमुच मेरा दिल जीत लिया है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'काश हमारे पास भी ऐसा समय होता और हम भी स्कूल में डांस करते.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये बढ़िया है ऐसे क्लास हर स्कूल में होने चाहिए.'
ये भी देखें- करीना कपूर और नेहा धूपिया एयरपोर्ट पर एक साथ आईं नज़र